अंत्योदय अन्न योजना

भारत में काफी संख्या में ऐसे लोग रहते है जिनके पास आय का कोई Fixed स्त्रोत नहीं है। उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो आज वह 100 रुपए कमाएं और कल वह 100 रुपए कमाएंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। यही कारण है की वह अपनी दैनिक जीवन से जुड़ी जरूरतें चावल, दाल, गेहूं इत्यादि पूरी नहीं कर पाते हैं। यही कारण है की भारत सरकार के द्वारा अंत्योदय अन्न योजना 2021 की शुरुआत की गई है।

यदि आपको भी अंत्योदय अन्न योजना 2021 से संबंधित जानकारी प्राप्त करना है तो आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। आज आपको इस पोस्ट में अंत्योदय अन्न योजना क्या है ? अंत्योदय अन्न योजना के फायदे ? अंत्योदय अन्न योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ? अंत्योदय अन्न योजना के लिए पात्रता ? अंत्योदय अन्न योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? इत्यादि से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त होने वाली है।

अंत्योदय अन्न योजना क्या है ?

ऐसे व्यक्ति जिनके पास आय का फिक्स्ड स्त्रोत नहीं है। वह Antyodaya Anna Yojana 2021 का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत जितने भी लाभार्थी है, उन्हें अंत्योदय राशन कार्ड दिया जाएगा। इसी राशन कार्ड के जरिए व्यक्ति 35 किलो तक राशन कम पैसे में उठा सकता है। जिसमें 15 किलो चावल और 20 किलो गेहूं प्राप्त कर सकते हैं। लाभार्थी को अंत्योदय अन्न योजना के माध्यम से धान 3 रुपए किलो और गेहूं 2 रुपए किलो प्रदान किया जाएगा।

अंत्योदय अन्न योजना 2021 के फायदे ?

● इस योजना के तहत कम आय वाले व्यक्ति, विकलांग व्यक्ति, गरीब व्यक्ति को हर महीने कम पैसे में राशन प्रदान किया जाएगा।
● अंत्योदय राशन कार्ड के जरिए धान 3 रुपए किलो और गेहूं 2 रुपए किलो दिया जाएगा।
● इस योजना का लाभ केवल गरीब श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों को दिया जाएगा। चाहे वह व्यक्ति शहरी क्षेत्र का रहने वाला हो या ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला हो।

अंत्योदय अन्न योजना 2021 का उद्देश्य ?

भारत में लाखों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब होती है और इसके वजह से कभी-कभी भूखे भी सोना पड़ता है। क्योंकि, राशन खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इसी चीज को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा अंत्योदय योजना की पहल की गई और इस योजना का केवल एक ही उद्देश्य है की भारत के जितने भी आर्थिक रूप से गरीब व्यक्ति, विकलांग व्यक्ति हैं। उन्हे कम पैसे में राशन मुहैया करवाया जाए। ताकि, भारत का कोई भी नागरिक भूखा नहीं रहे।

अंत्योदय अन्न योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज?

● आधार कार्ड
● आय प्रमाण पत्र
● फोटो
● मोबाइल नंबर
● निवास प्रमाण पत्र
● आवेदनकर्ता को एक हलफनामा बनाना होगा, जिसमे लिखा होना चाहिए की मैं पहले से राशन कार्ड का उपयोग नहीं किया हूं।
● लाभार्थी का नाम राशन कार्ड के लिए चयन किया गया होना चाहिए।

अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के रहने वाले लाभार्थी ?

● जो लोग झोपड़ी में रहते हैं या फूट पात पर रहते हैं। वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
● जिस व्यक्ति का वार्षिक आय 15000 रुपए है। वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
● इसके अलावा जो भी व्यक्ति दूसरे के घर में नौकर का कार्य करते हैं वह अंत्योदय अन्न योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
● जो भी व्यक्ति प्रतिदिन काम करके पैसा कमाते है। जैसे :- टेंपू चालक, रिक्शा चालक इत्यादि। उन्हें इस योजना का लाभ अवश्य मिलेगा।
● विकलांग व्यक्ति और वृद्ध व्यक्ति अंत्योदय राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लाभार्थी ?

● छोटे किसान और आर्थिक रूप से कमजोर आदमी।
● जिस व्यक्ति की वार्षिक आय केवल 15000 प्रतिमाह है। उस व्यक्ति को अंत्योदय राशन कार्ड का लाभ प्रदान किया जाएगा।
● वृद्धा पेंशन उठाने वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
● जिसके पास खेती करने के लिए जमीन नहीं है और वह दूसरे के जमीन में मजदूरी करता है। उसे भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
● बढ़ाई, लोहार, बुनकर, झोपड़ी में रहने वाले लोग अंत्योदय राशन कार्ड के माध्यम से कम पैसे में राशन प्राप्त कर सकते हैं।

अंत्योदय अन्न योजना 2021 में आवेदन करने की प्रक्रिया ?

जो भी व्यक्ति अंत्योदय अन्न योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपने क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति डिपार्टमेंट से संपर्क करके आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति डिपार्टमेंट से संपर्क करके इस योजना से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गई डिटेल्स नाम, आधार कार्ड संख्या, पता, नंबर, इत्यादि डिटेल्स सही तरह से भरना होगा।

अब आपको आवेदन पत्र के साथ ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट्स को एक साथ अटैच करना होगा। जिसके बाद आप उस आवेदन पत्र को विभाग में मौजूद अधिकारी को सौंप दें। अब आपके द्वारा दिए गए आवेदन की ठीक तरह से जांच की जाएगी। जिसके बाद आपका राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा।

मित्रों, मुझे आशा है की आपको अंत्योदय अन्न योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से समझ आ गई होगी। क्योंकि, मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है की आपको अंत्योदय अन्न योजना क्या है ? अंत्योदय अन्न योजना 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज ? अंत्योदय अन्न योजना 2021 के लिए आवेदन कैसे करें ? अंत्योदय अन्न योजना 2021 के उद्देश्य ? इत्यादि से संबंधित जानकारी सही तरह समझ आ जाए। यदि अभी भी अंत्योदय राशन कार्ड से जुड़ी कुछ समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स ने साझा कर सकते हैं।