प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 14 अपैल 2018 को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी। आपको बता दें कि 14 अपैल को बाबा भीम राव अंबेडकर जयंती था। इसी दिन छत्तीसगढ़ के बीजा जिले में इस योजना को शुरू किया गया था और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस 25 सितम्बर 2018 को इस योजना को पूरे देश में जारी किया गया है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के पिछड़े लोगों तथा गरीब परिवारो को हेल्थ से जुड़ी बड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत भारत सरकार देश के गरीब लोगों को वर्षीय 5 लाख रुपए के हेल्थ इंश्योरेंस की मदद कर रही है। तो, आज के इस लेख में आपको आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने वाली है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 10 करोड़ से भी अधिक गरीब लोगों को जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है उनको हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस स्कीम के अंतर्गत सरकारी/ पैनल होस्पिटल्स तथा निजी हेल्थ केंद्र में फ़्री ट्रीट्मेन्ट का साधन उपलब्ध कराई जा रही है।
अगर देखा जाए तो प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को बहुत लोग प्रधानमंत्री जन आयोग्य स्कीम के नाम से भी जानते हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्कीम से संबंधित सभी डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन, आवेदन करने का प्रोसेस, योग्यता की जांच, डोक्यूमेन्ट इत्यादि आज के इस पोस्ट में आपको प्राप्त हो जाएगी।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्कीम के तहत आने वाले बीमारी ?
● डबल वाल्व रिप्लेसमेंट
● बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव
● Laryngopharyngectomy
● करॉटिड एनजी
● प्लास्टिकPulmonary वाल्व रिप्लेसमेंट
● Skull base सर्जरी
● टिश्यू एक्सपेंडर
● एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
● प्रोस्टेट कैंसर
वह बीमारी जो आयुष्मान भारत स्कीम के तहत नहीं आते हैं?
● व्यक्तिगत निदान
● OPD
● कॉस्मेटिक संबंधित प्रक्रिया
● अंग प्रत्यारोपण
● ड्रग रिहैबिलिटेशन
● फर्टिलिटी संबंधित प्रक्रिया
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लक्ष्य
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य हमारे देश के गरीब व्यक्तियों में यदि किसी को बड़ी बीमारी हो जाता है तो वे अपने आर्थिक तंगी की वजह से होस्पिटल में ट्रीट्मेन्ट नहीं करवा पाते हैं तथा ट्रीट्मेन्ट का खर्च उठाने में समर्थ नहीं होते हैं तो ऐसे व्यक्तियों को इस स्कीम के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस की मदद प्रदान करना है।
जिससे उन्हें होस्पिटल में फ़्री ट्रीट्मेन्ट प्राप्त हो सके तथा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की हेल्थ से जुड़ी परेशानियों को खत्म करना और बीमारी के चलते जितनी मृत्यु हो रही है उसे कम करना ही आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्कीम 2021 के द्वारा देश के गरीब परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान करके आर्थिक मदद प्रदान करना इस योजना का लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के फ़ायदे :-
● सबसे पहले तो आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको एक भी पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती हैं।
● प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ से भी ज्यादा गरीब लोगों को शामिल किया है।
● इस स्कीम को स्वास्थ्य मंत्रालय के माध्यम से संचालित किया जाता है।
● प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान किया जा रहा है।
● इस स्कीम के तहत मेडिसीन की प्राइस, होस्पिटल, भारत सरकार के माध्यम से प्रदान किया जाता है तथा 1350 बीमारियों का ट्रीट्मेन्ट कराया जा सकता है।
● प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्कीम में उन सभी गरीब लोगों को शामिल किया जा रहा है जो 2011 में लिस्टेड है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्कीम के डॉक्यूमेंट्स ?
- यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है !
- आवेदन करने के लिए आपके परिवार के सभी सदस्यों का राशन कार्ड होना चाहिए।
- आपको एड्रेस प्रूफ़ की भी आवश्यकता होगी।
- आपके पास अपना फ़ोन नंबर भी होना चाहिए।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्कीम 2021 में पंजीकरण कराने के लिए अप्लाई कैसे करें ?
इच्छुक लाभार्थी जो प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकरण कराने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को ध्यान पूर्वक पढ़ना होता है, जो इस प्रकार है :-
- सबसे पहले तो आपको पीएम आयुष्मान भारत स्कीम के अंतर्गत अप्लाई करने के लिए CSC यानी कि जन सेवा केंद्र में जाना होगा और अपने सभी महत्वपूर्ण डोक्यूमेन्ट की फ़ोटो कॉपी को जमा करना होता है।
- उसके पश्चात जन सेवा केंद्र के एजेंट के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स को सत्यापित करके स्कीम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करना होता है तथा आपको रजिस्ट्रेशन प्रदान करना होता है।
- इसके बाद लगभग 10 से 15 दिन के पश्चात आपको जन सेवा केंद्र के माध्यम से आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा।
- इसके पश्चात आपका रजिस्ट्रेशन कामयाब हो जाता है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना नई अपडेट ?
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्कीम की नई अपडेट के बारे में हमे जानकारी प्राप्त हो गई है और जैसा कि आप लोग ये बखूबी जानते हैं कि तत्काल हमारे भारत में कोरोना महामारी का दौर चल रहा है जिसके कारण पूरे देश के लोग भय में है। इस कोरोना महामारी के कारण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में 3 मई तक तालाबंदी करने का फ़ैसला किया था।
इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने एक पहल की है, देश के जो 50 करोड़ से ज्यादा लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत आते हैं और जो इच्छुक लाभार्थी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2021 के तहत रजिस्टर्ड है उन सभी नागरिको का निजी प्रोगगशाला में और पैनल के होस्पिटल्स में कोरोना टेस्ट और ट्रीट्मेन्त बिल्कुल फ़्री में कराया जाता है। भारत के सभी निवासी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का भोग बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
आशा करता हूँ कि इस पोस्ट से मिले जानकारी से आप संतुष्ट होंगे, आज के इस पोस्ट में हमने आपको प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दिया है। यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमारे कमेन्ट बोक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद।
Official website link – https://pmjay.gov.in/hi/about/pmjay