आज के इस पोस्ट में हम आपको प्रधानमंत्री फ़्री सिलाई मशीन योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। हमारे देश की महिलाएं आज के समय में कोई न कोई कारोबार करने का विचार करती रहती हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि वे क्या करे कि घर के काम के साथ साथ कुछ पैसे भी आते रहे।
इसलिए तो देश की महिलाओं को कारोबार प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री फ़्री सिलाई मशीन योजना की शुरुआत की गई।
प्रधानमंत्री निशुल्क सिलाई मशीन स्कीम क्या है ?
इस स्कीम के अंतर्गत देश की उन सभी महिलाओं को जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है उन्हें सरकार के माध्यम से फ़्री सिलाई मशीन प्रदान किया जा रहा है। सिलाई मशीन का रोजगार महिलाओं के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है, क्योंकि इस फ़्री सिलाई मशीन से वे अपने घर पर घर के कामो के साथ ही साथ सिलाई का काम करके कुछ पैसे कमा सकती है।
इससे उनके परिवार के खर्चे में भी मदद हो सकेगा। इसके अलावा देश की महिलाओं को किसी अन्य पर डिपेन्ड नहीं होना पड़ेगा। इस योजना के अंतर्गत पूरे देश में मुफ़्त सिलाई मशीन प्रदान किया जा रहा है।
परंतु वर्तमान समय में मुफ़्त सिलाई मशीन योजना को सिर्फ गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश राज्यों में चलाया जा रहा है। फ़्री सिलाई मशीन स्कीम के द्वारा सिलाई मशीन प्राप्त करके अपना स्वयं का कारोबार शुरू कर सकते हैं।
निशुल्क सिलाई मशीन योजना के लक्ष्य :-
● निशुल्क सिलाई मशीन स्कीम 2021 का मुख्य लक्ष्य भारत के सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
● प्रधानमंत्री निशुल्क सिलाई मशीन योजना का लक्ष्य देश की सभी गरीब महिलाओं को बिजनेस के लिए प्रेरित करना है। इससे वह अपना जीवन काफ़ी सरलता से यापन कर अपने और अपने परिवार का पालन पोषण में मदद कर सकती है।
● ग्रामीण और शहरी इलाकों के सभी महिलाओं को जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है उनको प्रधानमंत्री फ़्री सिलाई मशीन योजना 2021 के अंतर्गत लाभ प्राप्त हो सकता है।
प्रधानमंत्री मुफ़्त सिलाई मशीन स्कीम 2021
जैसा कि आपको मालूम होगा कि हमारे देश की भारत सरकार महिलाओं, किसानों और देश के गरीब वर्ग के लोगों के लिए कई अलग-अलग प्रकार के अच्छे से अच्छे योजनाओं की शुरुआत कर उसे चला रही है, जो सबके लिए कल्याणकारी साबित हो रही है। इन सभी योजनाओं का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को रोजगार करने के लिए प्रेरित करना और सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
इसी को मद्दे नजर रखते हुए सरकार के माध्यम से फ़्री सिलाई मशीन 2021 का शुरुआत किया गया है। देखा जाए तो हर राज्य में 50 हजार से ज्यादा महिलाओं को मुफ़्त सिलाई मशीन योजना 2021 प्रदान किया जा रहा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री मुफ़्त सिलाई मशीन योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
फ़्री सिलाई मशीन योजना 2021 के फ़ायदे ?
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के माध्यम से शुरू की गई मुफ़्त सिलाई मशीन योजना 2021 के फ़ायदे निम्न प्रकार से है।
- भारत सरकार के माध्यम से सभी राज्यों में अभी तक 50 हजार से भी ज्यादा महिलाओं को मुफ़्त सिलाई मशीन प्रदान किया जा रहा है।
- भारत के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों की उन सभी गरीब महिलाओं को जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है उनको प्रधानमंत्री निशुल्क सिलाई मशीन का लाभ प्राप्त होगा।
- निशुल्क सिलाई मशीन 2021 द्वारा महिलाएं आर्थिक गतिविधियो में भी मौका प्राप्त कर पाएंगी।
- प्रधानमंत्री निशुल्क सिलाई मशीन के अंतर्गत महिलाओं के परिवारो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकती है।
- फ़्री सिलाई मशीन योजना के तहत, श्रमिक और गरीब महिलाओं को फ़्री सिलाई मशीन प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री निशुल्क सिलाई मशीन 2021 के पात्रता ?
प्रधानमंत्री निशुल्क सिलाई मशीन 2021 का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न योग्यता का होना आवश्यक है।
- सबसे पहले तो आवेदन करने वाली महिला भारत की निवासी होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाली महिला की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल के बीच होना चाहिए।
- जो महिला इस योजना में आवेदन कर रही है उनके पति का इनकम ज्यादा से ज्यादा 12 हजार रुपए ही होना चाहिए तभी वे इस योजना में आवेदन कर सकती है।
- देश की सिर्फ़ वही महिला इस योजना में आवेदन कर सकती है जिनकी आर्थिक स्थिति ठिक नहीं है, तभी वे इस योजना के पात्र होंगी।
- प्रधानमंत्री निशुल्क सिलाई मशीन योजना का लाभ देश में जो विधवा महिला या विकलांग महिला है वे भी चाहे तो इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
प्रधानमंत्री निशुल्क सिलाई मशीन योजना के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स ?
अगर आप भी प्रधानमंत्री निशुल्क सिलाई मशीन योजना में अप्लाई करने का सोच रही है तो उसके लिए आपके पास विभिन्न प्रकार के डोक्यूमेन्ट्स का होना अनिवार्य होता है। जो कि इस प्रकार हैं :-
- यदि आप इस योजना में आवेदन करने के योग्य है तो उसके लिए आपके पास आयु प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
- आवेदक के पास सामुदायिक प्रमाण पत्र।
- आवेदक यदि विकलांग है तो उसे विकलांग प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
- आवेदक के पास टेलरिन्ग जानने का सर्टिफ़िकेट होना चाहिए।
- आवेदक के पास उसके पति का इनकम प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है।
- अगर आवेदक विधवा है उन्हें विधवा प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
निशुल्क सिलाई मशीन योजना 2021 में आवेदन कैसे करें ?
यदि आप भी निशुल्क सिलाई मशीन योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री निशुल्क सिलाई मशीन योजना के लिए अभी Online पत्र जारी नहीं किया गया है। अभी आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फ़ाॅलो कर फ़ाॅर्म को डाउनलोड करके अप्लाई करना होता है। जो कि इस प्रकार हैं :-
- फ़ाॅर्म डाउनलोड करने के लिए आवेदक को सबसे पहले इसकी ऑफ़िसियल वेबसाइट पर जाना होता है।
- इसके पश्चात आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा।
- यहाँ से आप एप्लिकेशन फ़ाॅर्म पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐसे इस स्टेप्स को फ़ाॅलो कर आप आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।