राज्य के किसानों के उन्नति के लिए हरियाणा सरकार के माध्यम से हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना की शुरुआत इन्वर्टर और चार्जर को सोलर के माध्यम से चार्ज करने के लिए किया गया है। हरियाणा सरकार के माध्यम से 300 वाट क्षमता इन्वर्टर की स्थापना पर 6000 रूपए सब्सिडी के रूप में दी जाएगी। इसके अलावा 500 वाट क्षमता इन्वर्टर की स्थापना पर 10000 रुपए सब्सिडी के तौर पर हरियाणा सरकार देगी।
आज आपको इस आर्टिकल के जरिए Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2021, हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना में आवेदन कैसे करें, सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज, Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2021 के उद्देश्य क्या है इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2021 ?
यदि आप Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2021 का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Solar Charger Yojana 2021 के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के जरिए हरियाणा के किसान को सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आवासीय प्रमाण पत्र
- फोटो
- फोन नंबर
- केवल हरियाणा राज्य के किसान ही हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना में अप्लाई कर सकते हैं।
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लाभ क्या है ?
- राज्य के किसानों को 300 वाट और 500 वाट क्षमता इन्वर्टर की स्थापना के लिए हरियाणा सरकार के माध्यम से 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
- हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के जरिए 6000 से लेकर 10000 रुपए तक की राशि दी जाएगी।
- Haryana Solar Inverter Charger Yojana का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Haryana Solar Inverter Charger Yojana का उद्देश्य क्या है ?
अगर देखा जाए तो Haryana राज्य में कई सारी जगह ऐसी है जहां बिजली की काफी समस्या है। ऐसे में हरियाणा राज्य के किसानों को Inverter Charge करने के लिए या मोटर चलाने के लिए बिजली पर डिपेंड रहना पड़ता है। ऐसे में किसानों को कार्य करने में कई सारी परेशानी को झेलना पड़ता है। यही कारण है की Haryana सरकार के माध्यम से Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2021 का शुभारंभ किया गया है।
इस योजना के जरिए जिस भी किसान के पास 300 वाट के क्षमता वाली इन्वर्टर चार्जर मौजूद होगा। उन्हे योजना के जरिए 6000 रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा जिस भी किसान के पास 500 वाट के क्षमता वाली इन्वर्टर चार्जर मौजूद होगा उन्हें सोलर योजना के माध्यम से 10000 रुपए की राशि दी जाएगी। Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2021 एक मात्र उद्देश्य Haryana के किसानों को बिजली के समस्या से छुटकारा देना और बेहतर सर्विस प्राप्त करना है।
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना में आवेदन कैसे करें ?
अगर आप Haryana Solar Inverter Charger Yojana में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए योजना से संबंधित आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको https://saralharyana.gov.in दिए गए लिंक पर क्लिक करके हरियाणा सरल अंत्योदय की आधिकारिक साइट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Register Here पर क्लिक करना पड़ेगा।
- क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना से संबंधित पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- पंजीकरण फॉर्म में मांगे गए जानकारी जैसे :- नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, पता इत्यादि दर्ज करना पड़ेगा।
- अब आपको Validate Button पर क्लिक करना पड़ेगा। अब आपको आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद आपको Apply For Service पर क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद आपको View All Available पर क्लिक करना पड़ेगा।
- अब आपको सर्च बार में Solar Inverter लिख कर सर्च करना होगा
- अब लाभार्थी को Solar Inverter Charger के लिए Apply Button पर क्लिक करना पड़ेगा।
- अब आपके स्क्रीन पर सोलर इन्वर्टर चार्जर के लिए आवेदन फॉर्म खुलेगा। जिसमें आपको व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करना होगा। जैसे :- नाम, फोन नंबर, पता, ईमेल आईडी इत्यादि।
- इसके बाद आप Submit Button पर क्लिक करें। आपकी Haryana Solar Inverter Charger Yojana से संबंधित आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2021 क्या है, हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर 2021 के उद्देश्य क्या है, Haryana Solar Inverter Charger Yojana में आवेदन कैसे करें, हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लाभ क्या है, इत्यादि से संबंधित जानकारी दे दिया हूं। अगर आपको Haryana Solar Inverter Charger Yojana से संबंधित कुछ परेशानी है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।