Madhya Pradesh के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के माध्यम से मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना की शुरुआत की गई थी। ताकि, मध्य प्रदेश के लोगों के समस्याओं का निवारण हो सकें। यदि किसी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का दबाव बनाया जा रहा है या फिर कोई और समस्या है तो ऐसे व्यक्ति मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना के माध्यम से अपनी शिकायत शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा सकते हैं।
जिसके बाद Madhya Pradesh सरकार के द्वारा व्यक्ति के द्वारा किए गए शिकायत का निवारण किया जाएगा। यदि आप भी Jansunwai Yojana से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल के साथ बने रहे। क्योंकि, इस आर्टिकल में आपको मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना क्या है, एमपी जनसुनवाई योजना के उद्देश्य क्या है, एमपी जनसुनवाई योजना के माध्यम से शिकायत कैसे करें, इत्यादि की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना क्या है ?
इस योजना की शुरुआत गरीब एवं बेसहारा लोगों के लिए की गई है। ताकि, वे बिना कहीं जाए घर बैठे मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायत पहुंचा सके और उनके द्वारा किए गए शिकायत का निवारण जल्द से जल्द हो सके। यदि आप Madhya Pradesh Jansunwai Yojana के माध्यम से शिकायत करना चाहते हैं तो आप इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल के जरिए कौन-कौन सी सेवाएं प्रदान की जाएगी ?
- आप जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत पंजीकृत कर सकते हैं।
- इसके बाद की गई शिकायत पर सुनवाई हो रही है या नहीं इसकी जांच कर सकते हैं।
- पीडीएफ प्रिंट भी कर सकते हैं।
- मध्य प्रदेश के हर जिले का लिंक अलग-अलग दिया गया है। आप जिले के अनुसार शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
- ऑफिसर को Portal Monitor करने की सर्विस।
- जिला के माध्यम से Upload Documents देख सकते हैं।
Madhya Pradesh Jansunwai Yojana के फायदे क्या है ?
- Jansunwai Portal के माध्यम से मध्य प्रदेश के रहने वाले व्यक्ति अपनी शिकायत घर बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा सकते हैं।
- इस योजना के माध्यम से MP के हर एक व्यक्ति की समस्या का निवारण सरकार के द्वारा किया जाएगा।
- अब किसी भी आदमी को शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। क्योंकि, इसके लिए Jansunwai Portal बनाया गया है। जहां आप Online शिकायत कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना 2021 का उद्देश्य क्या है ?
मध्य प्रदेश में कई सारी ऐसी जगह हैं जहां गरीब और लाचार व्यक्तियों पर अत्याचार किया जाता है। लेकिन, लाचार और गरीब व्यक्ति किसी के खिलाफ आवाज उठाने से डरते हैं। यही मुख्य वजह है की Madhya Pradesh सरकार के माध्यम से MP Jansunwai Yojana 2021 का शुभारंभ किया गया है। अगर गौर किया जाए तो मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना का एक मात्र उद्देश्य लाचार व्यक्तियों पर हो रहे अत्याचार से मुक्त करना और इंसाफ दिलाना है। इसके अलावा मध्य प्रदेश राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार को खत्म करना भी इस योजना का उद्देश्य है।
मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना 2021 के माध्यम से शिकायत कैसे करें ?
यदि आप भी Madhya Pradesh Jansunwai Yojana 2021 के अंतर्गत घर पर रहकर ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत रजिस्टर्ड करना चाहते हैं तो आप मेरे द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाकर शिकायत रजिस्टर्ड कर सकते हैं। आइए नीचे जानते हैं जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत रजिस्टर्ड करने का तरीका क्या है :-
- आवेदनकर्ता को सबसे पहले http://dic.mp.nic.in/panna/appmonitor इस लिंक के माध्यम से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद एक होम पेज खुलेगा। जिसमें आपको ऑनलाइन शिकायत रजिस्टर्ड करें का विकल्प मिलेगा। आप शिकायत रजिस्टर्ड करें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब एक आवेदन फॉर्म खुलेगा। जिसमें आपको फोन नंबर, आवेदन करने वाले की पूरी जानकारी, शिकायत से संबंधित पूरी जानकारी, इत्यादि दर्ज करें। दर्ज करने के बाद आप Submit Button पर क्लिक कर दे।
- इस प्रक्रिया को पूरा करते हीं आपका ऑनलाइन शिकायत दर्ज हो जाएगा।
मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना में शिकायत स्थिति की जांच कैसे करें ?
जब आप जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर लेंगे तो आपके द्वारा किए गए शिकायत पर करवाई हुई या नहीं, अर्थात शिकायत स्थिति की जांच कर सकते हैं। तो आइए नीचे जानते है की शिकायत स्थिति जांच करने की प्रक्रिया क्या है :-
- आवेदक को सबसे पहले http://dic.mp.nic.in/panna/appmonitor/ इस लिंक के जरिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद एक पेज खुलेगा। जिसमें आपको आवेदन की स्थिति देखें का विकल्प मिलेगा। आप आवेदन की स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स भरना होगा। जैसे :- आवेदन आईडी, जिला का नाम, इत्यादि।
- जब आप डिटेल्स दर्ज कर लेंगे तो आप Submit Button पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके स्क्रीन पर आवेदन से संबंधित पूरी स्थिति दिखाई देने लगेगी।
मैं आशा करता हूं की आपको मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना 2021, मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना के फायदे, मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना के माध्यम से शिकायत कैसे करें, जनसुनवाई पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं कौन कौन सी है, जनसुनवाई पोर्टल का क्या उद्देश्य है, इत्यादि से जुड़ी सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो गया होगा। यदि आपको जनसुनवाई योजना से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी होती है तो आप prajapati.delan@nic.in दिए गए ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।