दोस्तों, हमारे देश में बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे है जिनकी आर्थिक कन्डिशन सही नहीं है, जिसकी वजह से वे सही तरीके से पढ़ाई नहीं कर पाते है। इसी बात को मद्दे नजर रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी स्कीम को शुरू किया गया है। आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी योजना से जुड़ी सभी आवश्यक डिटेल्स प्रदान करने वाले है।
यदि आप भी मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी स्कीम के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपसे आग्रह है कि आप इस पोस्ट पर अंत तक नजर बनाए रखे। क्योंकि आज के इस लेख में मैने आपको इस योजना के लाभ, योग्यता, यहां तक की आवेदन विधि के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान किया है।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी स्कीम 2021 के लक्ष्य क्या है ?
जैसा कि आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश में आज के समय में भी बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी है जो बेहतर से बेहतर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक परिस्थिति सही नहीं होने की वजह से नहीं कर पाते हैं। इस समस्याओं को खत्म करने के लिए राज्य सरकार के माध्यम से मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी स्कीम को शुरू किया गया है। इस स्कीम के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थी के भविष्य को बेहतर बनाना ही इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य है।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी स्कीम के माध्यम से राज्य के मेधावी स्टूडेन्ट्स को ग्रैजुएशन पैमाने पर बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार के माध्यम से आर्थिक मदद मुहैया कराई जा रही है। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी स्कीम के अंतर्गत राज्य के मेधावी विद्यार्थी को उच्च शिक्षा प्रदान करना तथा उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना ही इस स्कीम का मुख्य लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी स्कीम 2021 के फ़ायदे :-
- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लाभ राज्य के मेधावी विद्यार्थी को प्रदान किया जाता है।
- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को इस योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करने की आवश्यकता होती है।
- राज्य में रहने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियो को इस योजना के अंतर्गत स्कोलरशिप प्राप्त होता है।
- इस स्कीम के तहत विद्यार्थी को उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत जिन जिन स्टूडेन्ट्स ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से आयोजित 12th की examination में 70 फ़िसदी या फिर उससे भी ज्यादा अंक लाए होंगे उन्हें सरकार की ओर से आगे पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। यानि कि इसके आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी स्कीम 2021 के तहत मैनेजमेंट, लाॅ, शासकीय मेडिकल, इंजीनियरिन्ग, निजी इलाके के चिन्हित सभी शिक्षण संस्थानो और मेडिकल इंजीनियरिन्ग कॉलेजो में इन्ट्री करने के लिए सरकार के माध्यम से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है।
- मध्य प्रदेश राज्य में जिन जिन विद्यार्थियो ने ICSE/CBI के माध्यम से निकाली गई 12th के examination में 70 फ़िसदी से ज्यादा रिजल्ट लाया है उन्हें भी आगे की पढ़ाई के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी स्कीम 2021 के महत्वपूर्ण डोक्यूमेन्ट्स :-
यदि आप भी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी स्कीम 2021 में आवेदन करने का सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको विभिन्न दस्तावेजों की जरूरत होती है। निचे बताए गए दस्तावेजों की मदद से ही आप इस स्कीम में अप्लाई कर इसका भोग कर सकते हैं।
- आवेदक के पास कॉलेज / विश्वविद्यालय से प्रवेश प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदक के पास पहचान पत्र होना चाहिए
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
- बैंक खाता नंबर
- आवेदक का 12th क्लास रिजल्ट सर्टिफ़िकेट
- आवेदक का 10th क्लास का मार्क शीट
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का मोबाइल फोन नंबर
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2021 में आवेदन करने की प्रक्रिया :-
यदि आप भी Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana के पात्रता है और इस स्कीम में अप्लाई करने का सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको निचे दिए गए सभी चरणों का पालन करना होगा, जो कि इस प्रकार हैं :-
- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी स्कीम 2021 में अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इस स्कीम की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
- इसके पश्चात आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- दिख रहे इस होम पेज पर आपको आवेदन का विकल्प नजर आएगा।
- इस विकल्प में से आपको पंजीकृत ऑन पोर्टल ( नया विद्यार्थी ) के ऑप्शन पर ओके करना होता है।
- इस विकल्प पर ओके करेंगे तब आपके सामने एक और न्यू पेज ओपन हो जाएगा।
- इस होम पेज पर आपको पंजीकरण पत्र दिखाई देगा।
- अब इसके बाद आपसे इस पंजीकरण पत्र में कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे कि आपका एड्रेस, inter your डिटेल्स, correspondence इत्यादि दर्ज करना होता है और उसके पश्चात आपको एलान फ़ोर्म ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद सही के विकल्प पर ओके करना होता है।
- सभी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक दर्ज करने के पश्चात आपको चेक फ़्रोम वेरिफ़िकेशन के बटन पर ओके करना होता है।
- उसके पश्चात आपको अपना आवेदन पत्र को चेक करने की आवश्यकता होगी और चेक करने के पश्चात ही आप सबमिट के बटन पर ओके कर दे।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी स्कीम 2021 अप्लाई की स्तिथि चेक करने की प्रक्रिया :-
- अप्लाई की स्तिथि चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- दिख रहे होम पेज पर आपको आवेदन का ऑप्शन नजर आएगा, आपको इस ऑप्शन में से ट्रैक your आवेदन स्तिथि के ऑप्शन पर ओके करना होता है।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर Ok करेंगे वैसे ही आपके स्क्रीन पर नया होम पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर आपसे कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे कि Academic Year और Applicant ID इत्यादि दर्ज करना होता है।
- हर महत्वपूर्ण डिटेल्स को दर्ज करने के पश्चात आपको show my आवेदन के बटन पर ओके करना होता है।
- इस प्रकार आप उपर दिए गए Steps को Follow कर आवेदन की स्तिथि चेक कर सकते हैं।
Official Website link – http://scholarshipportal.mp.nic.in/MedhaviChhatra/Medhavi_New/About.aspx