दोस्तों, जैसा कि हम जानते हैं कि राजस्थान सरकार के माध्यम से राज्य के निवासियों को हेल्थ से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आए दिन किसी न किसी योजना की शुरुआत की जाती है। हेल्थ से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राजस्थान सरकार के माध्यम से विभिन्न इंश्योरेंस स्कीम्स भी चलाई जा रही है। इन्ही सब योजनाओं में से एक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के माध्यम से भी शुरू किया गया है, जिसका नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना है।
इस स्कीम के माध्यम से राज्य के लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान किया जाएगा। इस स्कीम की शुरुआत 1 मई 2021 को किया गया है। इस स्कीम के माध्यम से राज्य के लोगों को काफ़ी मुनाफ़ा प्राप्त होगा जिससे उनका ट्रिटमेन्ट बिल्कुल फ़्री किया जाएगा। तो आइए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
क्या है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम ?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के माध्यम से 1 मई 2021 को इस स्कीम को शुरू किया गया है। यदि आप भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का भोग करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले पंजीकरण कराना आवश्यक होता है और जानकारी के मुताबिक, 1 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक इसे सांझा कर दिया गया है।
Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के अंतर्गत इच्छुक व्यक्तियों को प्रति वर्ष 50 प्रतिशत यानि कि 850 रुपए की धनराशि वर्ष के इंश्योरेंस किस्त जमा कराना होता है। ऐसा करने से उन्हें लगभग 5 लाख रुपए तक का ट्रिटमेन्ट फ़्री में कराने का मौका दिया जाएगा।
हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि इस स्कीम के तहत योजना एवं सरकारी से संबंधित निजी चिकित्साओं में भर्ती होने पर लाभ उठाने वाले व्यक्तियों को 5 लाख रुपए तक का मुफ़्त ट्रिटमेन्ट का साधन प्रदान किया जाता है।
यदि आप भी इस बेहतरीन सुविधा का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम के ऑफ़िसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होता है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम के अंतर्गत इसका लक्ष्य क्या है ?
राज्य के सभी निवासियों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान करना ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का मुख्य लक्ष्य है। बहुत लोग ऐसे होते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वे अपना इलाज सही ढंग से नहीं करा पाते हैं।
लेकिन अब इस स्कीम के अंतर्गत ऐसे सभी गरीब नागरिकों का इलाज फ़्री में कराने का जिम्मा सरकार ने लिया है। अब राज्य के सभी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए बेहतर से बेहतर अस्पताल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके साथ ही साथ नागरिकों को किसी भी गंभीर रोग के उपचार में होने वाला खर्च भी निशुल्क प्राप्त होगा। जो नागरिक सामाजिक आर्थिक जनगणना और राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम से जुड़े हुए नहीं है वो सभी नागरिक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को भी बेहतर से बेहतर ट्रिटमेन्ट की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे की वे बिना किसी दिक्कत का सामना करे ही आपका ट्रीटमेन्ट बेहतर ढंग से करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के फ़ायदे क्या है और इसके विशेषता ?
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के माध्यम से Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Scheme को शुरू किया गया है।
- इस स्कीम को एक मई 2021 में शुरू किया गया है।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम के अंतर्गत रोगी अपना ट्रीटमेन्ट चिकित्सा में जाकर फ़्री में करवा सकते हैं।
- इस स्कीम के जरिए राज्य के नागरिकों को योजना एवं सरकारी से संबंधित निजी चिकित्सा में भर्ती होने पर 5 लाख रुपए तक की मुफ़्त ट्रीटमेन्ट का साधन उपलब्ध कराई जा रही है।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करने के लिए 3500 करोड़ का बजट निर्धारित करने का ऐलान किया गया है।
- राजस्थान के एक करोड़ 10 लाख नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का बीमा प्रदान किया जाएगा।
- आप चाहे तो CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम में ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों द्वारा अप्लाई कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना के माध्यम से राजस्थान के सारे निवासियों को अच्छे से अच्छे हेल्थ से जुड़ी सुविधाएं प्रदान किया जाएगा।
- अब देश का कोई भी व्यक्ति बीमार होने पर इलाज से वंचित नहीं रहेगा क्योंकि उसे सरकार के माध्यम से मुफ़्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम के अंतर्गत योग्यता क्या क्या होनी चाहिए ?
CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार है :-
- यदि आप राजस्थान के मूल निवासी है और इस स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप इस स्कीम के पात्र है। क्योंकि राजस्थान का कोई भी नागरिक इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- इस स्कीम में अप्लाई करने वाले गरिब रेखा से नीचे आने वाले नागरिक ही CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम के योग्य होंगे।
- किसी अन्य राज्य के निवासी को इस स्कीम के योग्य नहीं समझा जाता है यानि कि वे इस स्कीम का भोग नहीं कर सकते हैं।
CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम के जरूरी कागजात कौन कौन से हैं ?
यदि आप भी इस स्कीम के योग्य है और CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जो कि निचे दिए गए है :-
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
- आवेदक का राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट की जानकारी
CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत ऑफ़लाइन अप्लाई कैसे करें ?
- इस स्कीम में ऑफ़लाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले Block स्तर पर या फ़िर पंचायत स्तर पर आयोजित CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम के रजिस्ट्रेशन शिविर में जाना होता है।
- जिसके बाद आपको विभाग से इस स्कीम का रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना होगा।
- अब इसके बाद आपको इस फ़ोर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स दर्ज करना होता है जैसे कि आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि।
- जब ये सभी जानकारी दर्ज हो जाए उसके बाद आपको महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को इसके साथ अटैच करना होगा।
- इस तरह आसान प्रक्रिया को फॉलो कर आप आसानी से CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम में ऑफ़लाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- उसके बाद वही से आपको एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होता है।
- जिसको आप अच्छे से किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें।
- क्योंकि इसी रेफरेंस नंबर के द्वारा आप अपने एप्लिकेशन फॉर्म के स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम 2021 के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
यदि आप भी CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो उसकी पूरी डिटेल्स आपको पहले और दूसरे चरण में प्रदान किया गया है। आप इसको फ़ोलो कर ऑनलाइन अप्लाई कर इसका भोग आसानी से कर सकते हैं :-
पहले स्टेप ( चरण )
- इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा स्कीम के ऑफ़िसियल वेबसाइट पर जाना होता है।
- उसके पश्चात आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जाएगा।
- इस होम पेज पर आपको पंजीकरण के सेक्सन के तहत ओके हेयर के लिंक पर ओके करना होता है।
- जिसके बाद आपको redirect to SSO के विकल्प पर ओके करना होता है।
- अगर आपने अपने पोर्टल पर पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है, तो आपको अपना पासवर्ड, लॉग इन आईडी तथा कैप्चा कोड डालना होगा और लॉग इन के विलल्प पर ओके करना होता है।
- अगर आपने वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं कराना है, तो आपको पंजीकरण के ऑप्शन पर ओके करना होता है।
- जिसके पश्चात आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपेन हो जाएगा।
- इसमें आपको अपनी कैटेगरी का चुनाव करना होता है जैसे कि निचे दिए गए कैटेगरी का चुनाव करना होता है जो कि इस प्रकार हैं :-
- उद्योग
- सिटीजन
- गवर्नमेन्ट एम्पलाई
दूसरे स्टेप ( चरण )
- उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिखाई दे रहे ऑप्शन्स में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव करना होता है।
- जिसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको मांगी गई सभी डिटेल्स भरना होता है।
- इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर ओके करना होता है।
- इस तरह आप ऑफ़िसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
- अब आपको लॉग इन के विकल्प पर ओके करने की आवश्यकता होती है।
- जिसके पश्चात आपको अपना यूजर नेम, कैप्चा कोड और पासवर्ड डालना होता है।
- फ़िर उसके बाद आपको लॉग इन पर ओके करना होता है।
- अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको ABMGRSBY आवेदन पत्र के ऑप्शन पर ओके करना होगा।
- जिसके पश्चात फ़िर आपके स्क्रीन पर न्यू पेज ओपन हो जाएगा।
- अब आपको पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया पूरी करनी होती है।
- फ़िर आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन पत्र ओपन हो जाएगा।
- जिसमें आपसे आपकी कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स मांगी जाएगी आपको सभी आवश्यक डिटेल्स को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होता है। जैसे कि आवेदक का ईमेल आईडी, नाम, फ़ोन नंबर इत्यादि।
- जब आप ये सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भर लेंगे तब आपको इन सब डोक्यूमेन्ट्स को अपलोड करना होता है।
- उसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर ओके करना होता है।
- इस तरह आप इन दोनों चरणों के फ़ोलो करने से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अप्लाई कर इसका लाभ उठा सकते हैं।