मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

लड़कियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के माध्यम से कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत कन्या के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई तक का पूरा खर्च सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। इस स्कीम के तहत राज्य में रहने वाली बेटियों की आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला स्कीम 2021 के अंतर्गत राज्य में रहने वाले एक परिवार की दो कन्याओं को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। कहने का तात्पर्य यह है कि इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को प्राप्त हो सकता है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यों के नागरिको को बेटी को लेकर नकारात्मक सोच को बदलने के लिए यह एक सम्पूर्ण स्कीम बनाई गई है। तो आइए दोस्तों, आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला स्कीम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला स्कीम 2021 क्या है?

राज्य सरकार के माध्यम से कन्या सुमंगला स्कीम के तहत बेटियो के परिवार की सालाना इनकम ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपए या फिर इससे कम होना चाहिए तभी वे इस योजना के पात्र होंगे। राज्य सरकार के माध्यम से कन्या सुमंगला स्कीम के अंतर्गत कन्याओं को कुल 15 हजार रुपए की रकम प्रदान की जाएगी और आपको बता दें कि कन्याओं को जो धनराशि प्राप्त होने वाली है वो उन्हें 6 किश्तों में प्रदान किया जाएगा। कन्या सुमंगला स्कीम का कुल बजट सरकार के माध्यम से 1200 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है।

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला स्कीम 2021 की विशेषताएं :-

  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला स्कीम के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है।
  • उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के माध्यम से कन्या सुमंगला योजना का पूरे 1200 करोड़ रुपए तक का बजट निर्धारित किया गया है।
  • कन्या सुमंगला स्कीम के तहत लड़की के पैदा होने से लेकर पढ़ाई तक का पूरा खर्च सरकार के माध्यम से आर्थिक मदद के रूप में प्रदान किया जाएगा।
  • सरकार के माध्यम से दी जाने वाली कुल राशि 15 हजार रुपए है।
  • अगर यूपी के किसी फ़ैमली ने किसी बच्चे को गोद लिया है जो अनाथ है तो भी परिवार के दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला स्कीम 2021 के अंतर्गत बेटी के परिवार की सालाना इनकम ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपए या उससे कम होना चाहिए।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला स्कीम 2021 के फ़ायदे :-

  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला स्कीम के तहत राज्य के किसी एक परिवार की ज्यादा से ज्यादा दो कन्याओं को इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा। अगर राज्य के कोई परिवार की दूसरी डिलीवरी हो रही है और यदि महीला को जुड़वा बच्चे होते हैं तो इस मामले में तीसरा बच्चा भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र बन जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला स्कीम 2021 का यह एक एसा कदम है जो बेटियो के विकास के लिए खास तौर पर कार्य करता है। जो बेटियो के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतर साबित हो सकता है।
  • यदि आप भी इस स्कीम का भोग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन के माध्यम से ही इस स्कीम में अप्लाई करना होता है। आप चाहें तो घर बैठे बहुत आसानी से उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना में अप्लाई कर इसका भोग कर सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला स्कीम के तहत इच्छुक लाभार्थी के परिवार की सालाना इनकम ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपए या फिर इससे कम होना चाहिए। तो ही वे इस योजना में आवेदन करने के योग्य होंगे।
  • उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला स्कीम के अंतर्गत बेटियो को सुरक्षित और स्वास्थ्य, संरक्षण और शिक्षा से जुड़ी सभी समस्याओं को खत्म करने के लक्ष्य से ही इस योजना का शुभारंभ किया गया है।

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला स्कीम 2021 के महत्वपूर्ण डोक्यूमेन्ट्स !

यदि आप भी उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला स्कीम का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास विभिन्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है। जो कि इस प्रकार हैं :-

  • आवेदक का बैंक में अकाउंट होना जरूरी है।
  • वोटर आइडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल फोन नंबर
  • अगर कन्या गोद लिया गया है तो उसका प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला स्कीम 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ?

यदि आप भी अपनी बेटियो को इस स्कीम का लाभ प्रदान करना चाहते हैं और कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करना जरूरी है :-

  • कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले कन्या सुमंगला योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा। जिसके पश्चात आपको इस होम पेज पर सिटिजन सर्विस पोर्टल का विकल्प नजर आएगा।
  • दिखाई दे रहे इस ऑप्शन पर आपको ओके करना होगा। अब जैसे ही आप ऑप्शन पर ओके करेंगे आपके स्क्रीन पर एक और पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको पंजीकरण करना होता है।
  • पंजीकरण करने से पहले आपको रुल्स नजर आयेंगे जिससे निचे आपको मै एग्री करता हूँ पर ओके करना होता है।
  • ओके करते है ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको इस पंजीकरण फ़ोर्म में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपका नाम, एड्रेस, माता पिता का नाम और उनका आधार नंबर, मोबाइल फ़ोन नंबर इत्यादि दर्ज करना होगा और उसके बाद आपको ओटीपी दर्ज कर सत्यापित करना होता है।
  • जैसे है आप अपना उचित ओटीपी दर्ज करेंगे वैसे ही आपका पंजीकरण की प्रक्रिया पुर्ण हो जाएगी और आपको एक user ID प्राप्त हो जाएगा। अब इससे आपको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पोर्टल लॉग इन करना होता है।
  • फ़िर आपको लॉग इन करने के लिए प्राप्त हुआ User ID और ओटीपी दर्ज करना होगा इससे आपका लॉग इन की प्रक्रिया भी पुर्ण हो जाती है।
  • पंजीकरण होने के पश्चात आपको कन्या रजिस्ट्रेश फ़ोर्म प्राप्त हो जाएगा। अब इस पंजीकरण होने के पश्चात आपको अपनी पुत्री से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करना होता है। फ़िर आपको सभी आवश्यक डोक्यूमेन्ट को अटैच करना होगा तथा अंत में सब प्रक्रिया के बाद आपको सबमिट के बटन पर ओके करना होगा।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन अप्लाई कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।