PFMS

कई सारे छात्र आर्थिक तंगी के वजह से अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप का सहारा लेते हैं। लेकिन, छात्र इस बात से परेशान रहते हैं की उनको छात्रवृत्ति मिलेगा या नहीं ? केंद्र सरकार के जरिए छात्रों की परेशानी को देखते हुए PFMS की शुरुआत की गई है। अब PFMS Portal के जरिए छात्र स्कॉलरशिप से जुड़ी जानकारी और योजनाओं से जुड़ी इनफॉर्मेशन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

आज हम इस आर्टिकल में PFMS क्या होता है ? PFMS का पूरा नाम क्या है ? PFMS Scholarship के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी ? पीएफएमएस स्कॉलरशिप के लिए पात्रता ? PFMS Scholarship Status चेक करने की प्रक्रिया क्या है ? PFMS स्कॉलरशिप में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया क्या है ? पीएफएमएस स्कॉलरशिप के लाभ क्या है ? इत्यादि की डिटेल्स जानेंगे।

PFMS क्या होता है ?

PFMS केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया एक पोर्टल है। अब सभी छात्र स्कॉलरशिप से जुड़ी परेशानी PFMS पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई छात्र स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई किए हैं तो वे PFMS Portal पर Application Status चेक कर सकते हैं।

PFMS का पूरा नाम क्या है ?

पीएफएमएस का पूरा नाम Public Financial Management System है। अगर हम हिंदी शब्द की बात करें तो सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली है।

PFMS Scholarship के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी ?

यदि आप आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति लेना चाहते हैं तो आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के तौर पर 12वीं का अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो, Education Certificate इत्यादि देना होगा।

PFMS स्कॉलरशिप के लिए पात्रता ?

  • जिस छात्र के परिवार की वार्षिक इनकम 5 लाख रूपए तक की है। वे PFMS स्कॉलरशिप लेने के पात्र हैं।
  • 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के छात्र पीएफएमएस छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए योग्य हैं।
  • छात्र के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
  • जो भी छात्र PFMS Scholarship के लिए Apply करना चाहते हैं। वे 10वीं कक्षा पास होने चाहिए।

पीएफएमएस स्कॉलरशिप के लाभ क्या है ?

  • अक्सर देखा जाता है की छात्र के पास समय की काफी कमी होती है। ऐसे में छात्र PMFS Portal की मदद से घर बैठे कम टाइम में स्कॉलरशिप के लिए Apply कर सकते हैं।
  • PFMS पोर्टल की खास बात यह है की छात्र जब स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते हैं और उनके द्वारा की गई आवेदन स्वीकार कर ली जाती है तो स्कॉलरशिप की राशि उनके बैंक खाता में सीधे भेज दी जाती है।
  • इसके अलावा छात्र स्कॉलरशिप के लिए की गई आवेदन की स्थिति PFMS पोर्टल पर जांच कर सकते हैं।
  • पीएफएमएस पोर्टल के जरिए छात्रवृत्ति के लिए काफी आसानी से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

PFMS स्कॉलरशिप में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया क्या है ?

  • https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx लिंक के जरिए आप PFMS पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको PFMS Scholarship के लिए पंजीकरण करें का विकल्प दिखाई देगा। पंजीकरण पर क्लिक कर दें।
  • अब आप किस छात्रवृत्ति योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। उसका चुनाव करें।
  • इसके बाद आपको शिक्षा से जुड़ी डिटेल्स जैसे :- 12वीं बोर्ड की जानकारी, बैंक खाता की पूरी डिटेल्स आईएफएससी कोड के साथ Registered करें।
  • इसके बाद कैटेगरी का चुनाव करें और सर्च बार पर क्लिक करें।
  • अब PFMS Portal पर आपकी पूरी डिटेल्स दिखाई देने लगेगी।
  • अब आप अपना चालू मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें। जिसके बाद OTP आपके चालू नंबर भेजा जाएगा।
  • आप भेजे गए OTP को वेरिफाई करें।
  • जब नंबर वेरिफाई हो जाएगा तो इसके बाद ईमेल आईडी रजिस्टर्ड करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने की जरूरत पड़ेगी। आप अपना पासवर्ड आईडी बना लें।
  • इसके बाद Final Submit पर क्लिक करें।

PFMS Scholarship Status चेक करने की प्रक्रिया क्या है ?

  • सबसे पहले आप https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx लिंक पर क्लिक करें और PFMS Portal के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • नीचे आपको Know Your Payment पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • अब आपको खाता संख्या, खाताधारक का नाम, CAPTCHA इत्यादि भरना होगा।
  • इस तरह की प्रक्रिया करने के बाद आप PFMS Scholarship Status चेक कर सकते हैं।

PFMS पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ?

  • यदि आप PFMS पोर्टल पर Login करना चाहते हैं तो आपको https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx लिंक पर क्लिक करके पीएफएमएस पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब साइट के राइट हैंड साइड लॉगिन का विकल्प दिया हुआ है। आप लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर लॉगिन का बॉक्स ओपन हो जाएगा। जिसमें पासवर्ड, आईडी, CAPTCHA डालकर लॉगिन करना होगा।
  • इस प्रकार से आप PFMS Portal पर आसानी से Login कर सकते हैं।