आज के इस पोस्ट में हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 से संबंधित आवेदन से लेकर पात्रता तक की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। केंद्र सरकार के माध्यम से किसानों की इनकम को डबल करने के उद्देश्य निर्धारित किया गया है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में प्राप्त हो जाएगा। यदि आप भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करना चाहते हैं और इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे इस लेख को पूरा पूरा पढ़ना होगा।
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत देश के सभी किसानों को एक क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को 1 लाख 60 हजार रुपए तक की ऋण प्रदान किया जा रहा है। इस ऋण की सहायता से देश के किसानों को अपनी खेतों की देख भाल करने में मदद हो सकेगा।
इसी के साथ ही साथ किसान चाहे तो अपनी फ़सल का इंश्योरेंस भी करा सकते हैं। कुछ ही समय पहले हमारे देश के जो मछुवारों और पशु पालन करने वाले लोगों को भी प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना में शामिल किया गया है।
अगर आप भी एक किसान, मछुआरा या फिर पशु पालन करने वाले व्यक्ति है और इस योजना में अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसके ऑफ़िसियल वेबसाइट पर जाकर निचे दिए गए प्रोसेस को फ़ाॅलो करना होता है। प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन बगैर किसी गारंटी के किसानों को 4 प्रतिशत इन्टरेस्ट रेट पर दिया जाता है।
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के मुख्य उद्देश्य ?
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से ऐड करने के लिए दिनांक 10 अक्टूबर तक इस अभियान को संचालित किया जा रहा है। इसके द्वारा कम से कम एक लाख किसानों को मछली पालन के लिए ऋण प्रदान किया जा रहा है।
इसलिए उत्तर प्रदेश के सारे जिलो में किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है। इसके द्वारा हर राज्य में कम से कम एक लाख किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के फ़ायदे :-
- इस योजना के अंतर्गत देश के 14 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ प्राप्त करवाया जा रहा है।
- प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देश के सारे किसान बहुत आसानी से उठा सकते हैं।
- इस स्कीम के अंतर्गत ऋण प्राप्त कर के किसान अपनी फ़सल का देख भाल बेहतर कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2021 के अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के अंतर्गत जुड़े सारे किसानों को इस स्कीम का लाभ प्राप्त हो सकता है।
- देश के किसानों के लिए इन्टरेस्ट का बोझ कम करने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड सभी बैंक में ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
- भारत सरकार के माध्यम से देश के सभी किसानों को इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 लाख 60 हजार रुपए तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2021 के योग्यता ?
यदि आप भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो उसके लिए आपके पास खेती करने लायक जमीन होनी आवश्यक है।
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2021 में वे सभी किसान आवेदन कर सकते हैं जो कि खुद के खेतो में कृषि उत्पादन में शामिल हों या फिर वे अन्य किसी और के खेतो में किसान का काम करता हो या किसी भी प्रकार के फ़सल उत्पादन से जुड़े हुए होना चाहिए। ये सभी इस योजना के पात्र हैं और इसका भोग कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के डोक्यूमेन्ट ?
यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास विभिन्न दस्तावेजों का होना अति आवश्यक होता है। जो कि इस प्रकार हैं :-
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का पैन कार्ड होना जरूरी है।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड होना जरूरी है।
- आवेदन के पास फ़ोन नंबर होना आवश्यक है।
- जो किसान इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास जमीन का नकल होना चाहिए।
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया ?
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2021 के माध्यम से किसानों को फ़सल के लिए 3 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। इच्छुक किसानों को इस ऋण के लिए कम से कम 7 प्रतिशत का इन्टरेस्ट प्रदान करना होता है।
भारत के जो इच्छुक किसान इस योजना का भोग करना चाहते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होता है। अब हम आपको निचे स्टेप बाई स्टेप समझाने की कोशिश करेंगे कि इस योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें।
- इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होम पेज खुलेगा।
- होम पेज ओपन होने के बाद आपको इसमें डाउनलोड किसान क्रेडिट कार्ड फ़ाॅर्म का विकल्प नजर आएगा।
- आपको दिख रहे विकल्प पर ओके करना होता है।
- विकल्प पर ओके करने के पश्चात आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र पीडीएफ़ ओपन हो जाएगा।
- यहां से आप आवेदन पत्र को डाउनलोड कर ले।
- आवेदन पत्र डाउनलोड करने के पश्चात आपको पत्र में मांगी गई सभी डिटेल्स को सोच समझ कर भरना होता है।
- सभी डिटेल्स को सही सही भरने के पश्चात आपको आवेदन पत्र के साथ ही साथ अपनी सभी महत्वपूर्ण डोक्यूमेन्ट्स को अटैच करना पड़ता है।
- उसके पश्चात आपको अपना एप्लिकेशन फ़ाॅर्म को उस बैंक में जमा करना होता है जिस बैंक में आपका अकाउंट ओपन है।
- सभी दस्तावेजों को सत्यापित करने के पश्चात 15 दिन के भीतर आपको अपना किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाएगा।
- इस प्रकार आप इन सभी स्टेप्स को फ़ाॅलो कर प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना का भोग कर सकते हैं।
आज के इस लेख में मैने आपको प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी जो आपको पता होना चाहिए वो सब डिटेल्स प्रदान कर दिया है। यदि आपको इस लेख से जुड़ी कोई भी परेशानी होती है तो आप इस हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कंटेक्ट कर अपनी परेशानी को खत्म कर सकते हैं।