प्रधानमंत्री रोजगार योजना

जैसा कि हम ये बखूबी जानते हैं कि हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या पहले से ही है और आज भी बेरोजगार युवाओं की जन संख्या इतनी अधिक बढ़ गई है कि सरकार को देश के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने में समस्या हो रही है।

इसी परेशानी को मद्दे नजर रखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत की है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के माध्यम से देश के युवाओं को खुद का बिज़नेस शुरू करने में सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार स्कीम की शुरुआत की गई है।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को अपना स्वयं के बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए कम इंटरेस्ट पर ऋण प्रदान किया जाएगा। वैसे यह योजना उन सभी लोगों को अपना बिज़नेस शुरू करने में सहायता करेगा जिन्हें कही नौकरी नहीं मिल रहा और उनकी आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है।

देश के सभी युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए ही इस स्कीम को शुरू किया गया है। आज के इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2021 क्या है ?

केंद्र सरकार के माध्यम से पीएम रोजगार योजना यानि कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना लोन स्कीम 2021 के माध्यम से भारत के सभी बेरोजगार युवाओं को कम इन्टरेस्ट रेट से अपने खुद के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए अलग-अलग बैंक के माध्यम से लोन प्रदान किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत अप्लाई करने वाले इच्छुक व्यक्ति के माध्यम शुरू किए जाने वाले बिजनेस की पूरी पूंजी ज्यादा से ज्यादा दो लाख रुपए तक होना चाहिए।

हमारे देश के वो सब बेरोजगार युवा जो अपना स्वयं का बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं और इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इस योजना में आवेदन करने के लिए युवा का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल होना चाहिए।

जो व्यक्ति अपना स्वयं के व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं परंतु अपनी आर्थिक परिस्थिति को देखकर शुरू नहीं कर पा रहे हैं वे सभी बेरोजगार युवाओ के लिए ही प्रधानमंत्री जी द्वारा इस स्कीम की शुरुआत की गई है। जिससे की वे अपना स्वयं के व्यापार की शुरुआत कर अपनी आर्थिक परिस्थिति को ठिक कर सके।

प्रधानमंत्री रोजगार स्कीम 2021 के तहत लगने वाले industry !

पीएम रोजगार स्कीम 2021 के अंतर्गत विभिन्न रोजगारो को लगाने हेतु भारत सरकार से इंसेंटिव प्राप्त कर सकते हैं।

  • वस्त्र industry (खादी को छोड़कर)
  • सेवा Industry
  • कृषि आधारित और खाद्य industry
  • इंजीनियरिग और गैर पराम्परागत ऊर्जा
  • वनाधारित industry
  • रसायन आधारित industry
  • खनिज आधारित industry

प्रधानमंत्री रोजगार स्कीम 2021 के लक्ष्य !

दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे देश में पहले से ही बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं और इस कोरोना वायरस की वजह से जितने युवा के पास नौकरी थी उन में से ज्यादातर व्यक्तियों की नौकरी चली गई। कोरोना महामारी की वजह से बेरोजगार युवा की संख्या और बढ़ चुकी है। इन सब परेशानियों को मद्दे नजर रखते हुए प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना को शुरू किया है।

इस योजना के अंतर्गत देश के सभी बेरोजगार युवा को अपना खुद का व्यापार प्राप्त हो सकेगा। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के जरिए देश के सभी युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने की एक पहल की गई है और इस योजना से बेरोजगार युवाओ की संख्या में भी कमी आएगी। बेरोजगार युवाओ को अपना खुद का व्यापार शुरू करने के लिए उचित इंटरेस्ट रेट पर बैंको के माध्यम से लोन उपलब्ध करा कर उनकी आर्थिक मदद प्रदान करना ही प्रधानमंत्री रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य है।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना की विशेषताए :-

  • प्रधानमंत्री रोजगार स्कीम का भोग आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लोग, बेरोजगार व्यक्ति और युवती भी कर सकती है।
  • इस स्कीम के तहत आवेदन करने वाले युवा के परिवार की सालाना इनकम 40 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • देश के बेरोजगार युवाओ के माध्यम से शुरू किए जाने वाले रोजगार की पूरी लागत 2 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • भारत सरकार के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार योजना के मुताबिक इच्छुक युवाओ को 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक की सब्सिडी दिया जाता है।
  • पीएम रोजगार स्कीम के अंतर्गत इच्छुक व्यक्तियों को भारत सरकार के माध्यम से लगभग 10 लाख रुपए तक का लोन बैंको के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री रोजगार स्कीम के महत्वपूर्ण डोक्यूमेन्ट !

प्रधानमंत्री रोजगार स्कीम 2021 में आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास निम्न डोक्यूमेन्ट्स का होना आवश्यक है। जो कि इस प्रकार हैं :-

  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • शुरू किए जाने वाले बिजनेस की डिटेल्स
  • आवेदक को इनकम प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होगी

प्रधानमंत्री रोजगार स्कीम 2021 के लिए अप्लाई कैसे करें ?

यदि आप भी प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निचे दिए गए चरणों का पालन करना जरूरी है। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं।

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम इस स्कीम के ऑफ़िसियल वेबसाइट पर जाना होता है। उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज से एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होता है। उसके पश्चात आपके सामने एप्लिकेशन फ़ोर्म ओपन हो जाएगा।
  • दिख रहे एप्लिकेशन फ़ार्म में आपको अपनी निजी डिटेल्स प्रदान करना होता है जैसे कि अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर इत्यादि की जानकारी भरनी होगी। उसके पश्चात आपको अपनी सभी महत्वपूर्ण डोक्यूमेन्ट्स को एप्लिकेशन फॉर्म में अटैच करना होगा।
  • इस एप्लिकेशन फॉर्म की सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप जिस भी बैंक से ऋण प्राप्त करना चाहते हैं वहां जाकर एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • बैंक की ओर से सभी महत्वपूर्ण डोक्यूमेन्ट्स को सत्यापित करने के पश्चात आपको बैंक की ओर से एक सप्ताह के अंदर सम्पर्क किया जाएगा।
  • एप्लिकेशन फॉर्म में भरे सभी महत्वपूर्ण जानकारी की जांच पड़ताल करने के बाद प्रधानमंत्री रोजगार योजना के मुताबिक आपको बिजनेस की शुरुआत करने के लिए बैंक की ओर से ऋण प्रदान किया जाएगा।