हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम 2021 के तहत मोदी सरकार देश के उन सभी गरीब लोगों को रसोई गैस सिलिंडर प्रदान कर रहा है जो अभी के समय में भी मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ी के इस्तेमाल से अपना खाना बनाने पर मजबूर हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम 2021 के तहत केंद्र सरकार की ओर से देश की बीपीएल और एपीएल तथा राशन कार्ड होल्डर महिलाओं को स्वच्छ रसोई गैस उपलब्ध कराई जा रही है।
भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकर्तिक गैस विभाग के अंतर्गत इस योजना का संचालन किया जा रहा है। तो, आइए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है, तो कही मत जाइए और इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम से जुड़ी नई अपडेट
प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम के तहत भारत सरकार के माध्यम से उन सभी गरीब लोगों को फ़्री रसोई गैस सिलेंडर प्रदान करने का साधन 30 सितंबर 2020 कर दिया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत सिर्फ़ 30 सितंबर तक ही देश के उन सभी गरीब लोगों को जो गरीब वर्ग रेखा बीपीएल से नीचे जीवन गुजारने वाली महिलाओं को फ़्री रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। तो अभी तक जिन-जिन महिलाओं ने इस प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का भोग नहीं किया है वो तुरंत इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकती है।
आज के समय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त होने वाली देश की तकरिबन 7.4 करोड़ से भी अधिक महिला ऐसी है जिन्हें इस योजना के अंतर्गत फ़्री रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त हुए है।
महत्वपूर्ण जानकारी तो यह है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत 30 सितंबर तक मुफ़्त एलपीजी सिलेंडर प्राप्त करने की अंतिम डेट है। इसलिए जो महिला इस योजना से वांछित है वो जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम 2021 के लक्ष्य
अशुद्ध ईंधन को छोड़कर सुरक्षित एवं स्वच्छ LPG गैस को बढ़ावा देना तथा हमारे देश के पर्यावरण को दूषित होने से बचाना ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम का मुख्य लक्ष्य है।
हमारे देश के जो गरीब रेखा से नीचे आने वाले फ़ैमिली की महिला सदस्य को लकड़ी का प्रबंध करके मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाना होता है और इसके धुएँ से बच्चे तथा महिलाओं के हेल्थ हो नुकसान यानि कि हानि होता है प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम के तहत प्राप्त होने वाली LPG Gass Cylinder के उपयोग से बच्चो तथा घर की महिलाओं के हेल्थ को बेहतर रखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम 2021 के फायदे
● हमारे देश की जितनी भी गरीब रेखा से नीचे आने वाली महिलाएं है, उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
● देश के गरीब परिवारो की महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत मुफ़्त एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई जाती है।
● प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम 2021 का फ़ायदा 18 साल से ज्यादा गरीब महिलाओं को प्राप्त हो सकता है।
● इस स्कीम के माध्यम से अब महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाना नहीं होगा और खाना पकाने में आसानी होगी।
● प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम का मुख्य लक्ष्य 8 करोड़ परिवारो को फ़्री LPG Gass कनेक्शन प्रदान किया जाता है।
● आवेदन करने वाले व्यक्ति का बैंक में खाता होना आवश्यक है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम 2021 के डॉक्यूमेंट
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम में आवेदन करने के लिए आपको शहरी क्षेत्र / ग्रामीण क्षेत्र के माध्यम से जारी BPL प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
- आवेदक के पास पहचान प्रमाण पत्र ( मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड ) होना आवश्यक है।
- योजना में आवेदन करने के लिए आपको BPL राशन कार्ड की आवश्यकता होगी।
- आवेदक के परिवार के सभी मेमबर्स का आधार नंबर होना जरूरी है इसकी आवश्यकता हो सकती हैं।
- आवेदक को निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी।
- योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता का जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता होगी।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का जन धन बैंक अकाउंट होना जरूरी है और बैंक पासबुक की भी आवश्यकता होगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम की योग्यता :-
● सबसे पहले तो आवेदन करने वाली केवल महिला ही होनी चाहिए। इस योजना में पुरुष आवेदन नहीं कर सकते हैं।
● प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम में आवेदन करने वाली महिला का उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए।
● इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिला गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।
● आवेदन करने वाली महिला का बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
● आवेदन करने वाली महिला के पास पहले से कोई गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए तभी वे इस योजना का लाभ उठा सकती है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थी
● वे सभी लोग जो गरिब रेखा से नीचे आने वाले है वे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
● वे सभी महिला जो SECC 2011 के तहत आते हैं इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
● अधिकांश पिछड़ा वर्ग इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
● प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास स्कीम के सभी SC / ST परिवारो के महिला इस योजना में आवेदन कर सकती है।
● जो वनवासी है वे भी इस योजना में आवेदन कर सकती है।
● द्वीप में रहने वाले व्यक्ति भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
● इस योजना में चाय और पूछ चाय बागान जनजाति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
● अंत्योदय स्कीम के तहत आने वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
● नदी के द्वीपो में रहने वाले व्यक्ति भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम 2021 में अप्लाई कैसे करें ?
● जो भी लाभार्थी महिला प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम में अप्लाई करना चाहती है उन्हें सबसे पहले इस योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है और फ़िर आवेदन फ़ाॅर्म डाउनलोड करना होता है।
● इसके पश्चात आपको आवेदन फ़ाॅर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, आधार नंबर इत्यादि को ध्यान पूर्वक भरना होता है।
● इसके बाद अप्लाई फ़ाॅर्म के साथ अपने सभी डोक्यूमेन्ट्स को अटैच करके अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर जमा करना होता है।
Offical website link – Click here