प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

भारत में रहने वाले वरिष्ठ व्यक्तियों की आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत वर्ष 2017 में की गई थी। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2021 एक प्रक्रार का पेंशन योजना हैं। इस योजना का लाभ Senior Citizen के दायरे में आने वाले व्यक्ति ही उठा सकते हैं। अगर देखा जाए तो प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के माध्यम से 60 वर्ष के सीनियर सिटीजन या फिर उससे अधिक उम्र के व्यक्ति मासिक पेंशन का चुनाव करते हैं तो ऐसे व्यक्ति को 10 साल तक 8% तक का ब्याज प्राप्त होगा।

अगर आप भी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2021 के बारे में जानना चाहते हैं तो आप मेरे इस लेख को आखिरी तक पढ़ें। क्योंकि, आज हम आपको अपने आर्टिकल के द्वारा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है ? प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ? प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए पात्रता ? इत्यादि से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है ?

दोस्तों, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना भारत सरकार के द्वारा लॉन्च की गई है। लेकिन, इस योजना का संचालन LIC के द्वारा की जा रही है। यदि आप प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में पैसे इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप 15 लाख रूपए तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के मच्योरिटी लाभ ?

  • यदि पॉलिसी होल्डर की मौत किसी कारण वश हो जाती है तो पेंशन की जमा राशि नॉमिनी को प्रदान कर दी जाएगी।
  • अगर लाभार्थी खुद आत्महत्या कर ले तो जमा की गई राशि परिजनों को लौटा दी जाएगी।
  • यदि लाभार्थी 10 साल तक जिंदा रहता है तो उसे पेंशन के साथ-साथ जमा रकम भी प्रदान की जाएगी।

किस तरह से पेंशन ले सकते हैं ?

  • वार्षिक
  • तिमाही
  • छमाही
  • मासिक
  • आप अपनी सहायता के अनुसार किसी भी ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।

पीएम वय वंदना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए पात्रता ?

  • पीएम वय वंदना योजना के तहत पॉलिसी की समय सीमा 10 साल है।
  • जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। उनकी उम्र कम से कम 60 साल होनी चाहिए। जिनकी उम्र 60 साल से कम है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए। तभी वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की विशेषताएं क्या-क्या है ?

  • इस योजना का संचालन एलआईसी (LIC) के द्वारा किया जाता है।
  • यह योजना केवल उन्हीं व्यक्तियों के लिए है, जिनकी उम्र कम से कम 60 साल हो।
  • जिस भी व्यक्ति की उम्र 60 साल है या फिर इससे ज्यादा है तो वह प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के जरिए 10 साल तक का पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लाभार्थी की मौत पॉलिसी अवधि से पहले हो जाती है तो इस स्थिति में पॉलिसी की राशि नॉमिनी को प्रदान कर दिया जाएगा।
  • आप चाहें तो इस योजना के माध्यम से लोन भी ले सकते हैं।
  • जब पॉलिसी अवधि 3 साल हो जाएगा। तब आप लोन की सर्विस प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं ?

जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2021 का लाभ उठा रहे हैं वे इस योजना के माध्यम से लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। आप इस योजना के तहत जितनी भी राशि का पेमेंट किए हैं उसका 75% आपको लोन प्रदान किया जाएगा। हालांकि, जब पॉलिसी की अवधि 3 साल की हो जाएगी, तभी आप लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा लोन आपको 10% के ब्याज दर से प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी LIC Branch में जाना होगा।
  • LIC Branch जाने के बाद मौजूद अधिकारी से प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से संबंधित आवेदन पत्र की मांग करें।
  • जब आपको आवेदन पत्र मिल जाएगा तो आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भर लें और आवश्यक डॉक्यूमेंट भी आवेदन पत्र के साथ अटैच कर लें।
  • इसके बाद मौजूद अधिकारी को आवदेन पत्र जमा कर दें।
  • अब आपके द्वारा दी गई आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। जिसके बाद LIC प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत आपकी पॉलिसी चालू कर देगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको दिए गए https://licindia.in लिंक के माध्यम से LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे। आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प नजर आएगा। आप रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके स्क्रीन पर फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिसमें मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे :- नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, आधार कार्ड संख्या इत्यादि।
  • जब आप फॉर्म में मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भर लेंगे तो आपको इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा। जिसकी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगी।

मुझे उम्मीद है की आपको प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से संबंधित यह लेख काफी अच्छा और पसंद आया होगा। क्योंकि, मैने इस लेख में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है ? प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ? प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से संबंधित आवश्यक दस्तावेज ? इत्यादि से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आसान शब्दों में बताने की कोशिश किया हूं। यदि आपको पीएम वय वंदना योजना 2021 से जुड़ी कुछ और प्रश्न पूछना हो तो आप बिना घबराएं प्रश्न पूछ सकते हैं।