दोस्तों, क्या आप प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के बारे में जानते है? यदी नहीं तो आज का ये पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको प्रधानमंत्री उजाला योजना के बारे में हर आवश्यक सूचना प्रदान करने वाले हैं।
सरकार के माध्यम से ग्रामीण इलाकों का डेवलपमेंट किया जा रहा है। भारत के ग्रामीण इलाकों के डेवलपमेंट के लिए भारत सरकार विभिन्न प्रकार की स्कीम चला रही है। तो आइए जानते हैं प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, लक्ष्य, विशेषता, लाभ, महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स इत्यादि, ये सब जानकारी आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने तक प्राप्त हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला स्कीम 2021 क्या है ?
हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों के परिवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला स्कीम के तहत मात्र 10-10रुपए में LED Bulb प्रदान किया जा रहा है। रिसर्च के मुताबिक, उजाला योजना के तहत हर एक परिवार को कम से कम 3 से 4 LED Bulb दिए जा रहे है।
सुनने में आ रहा है कि अपैल महीने तक प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना को हर राज्य में जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2021 को Public Sector की एनर्जी एफ़िशिएन्सी Services Limited के माध्यम से आने वाले मंथ वाराणसी के साथ देश के 5 शहरो के ग्रामीण क्षेत्रों में शुरुआत किया जाने वाला है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला स्कीम 2021 की विशेष बातें :-
- प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना को चरणबद्ध तरीके से नागपुर, आरा, विजयवारा, वाराणसी, वडनगर में जारी किया जाएगा।
- इस स्कीम के द्वारा व्यक्तियों के पैसो की सेविंग भी होगा।
- उजाला स्कीम के तहत पैसे की वसूली carbon trading के द्वारा किया जाता है।
- पीएम ग्रामीण उजाला स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के परिवार को सिर्फ़ 10 रुपए की राशि में एक LED Bulb प्रदान किया जाएगा।
- उजाला स्कीम कोअप्रैल महीने में पूरे देश में जारी कर दिया जाएगा।
- इस स्कीम के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों के हर एक परिवार को 3 से 4 LED Bulb प्रदान किया जाने वाला है।
- पीएम ग्रामीण उजाला स्कीम 2021 के द्वारा कम से कम 15 से 20 करोड़ इच्छुक लाभार्थी को 60 करोड़ LED Bulb प्रदान किया जाएगा।
- इस स्कीम के द्वारा हर साल 50 हजार करोड़ रुपये की सेविंग होंगे।
- इस स्कीम के अंतर्गत बिजली बिल में भी कमी आने लगेगी।
- पीएम ग्रामीण उजाला स्कीम को जारी करने के लिए भारत सरकार तथा राज्य सरकार से कोई भी सब्सिडी नही लिया जाता है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला स्कीम के लक्ष्य ?
ग्रामीण क्षेत्रों में energy efficiency को पहुंचाना ही प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला स्कीम का मुख्य उद्देश्य है। उजाला योजना के जरिए केवल 10 रुपए में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक एलईडी प्रदान किया जा रहा है। इस स्कीम के अंतर्गत बिजली खर्च में कमी आएगी और पैसो की भी सेविन्ग होगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला स्कीम 2021 के जरिए देश के ग्रामीण इलाकों का डेवलपमेंट होगा और लोगों को जीवन यापन करने में मदद भी प्राप्त होगा। उजाला स्कीम के जरिए ग्रामीण इलाकों के व्यक्ति energy efficiency के बारे में जान भी पाएंगे और इससे हर राज्य का डेवलपमेंट भी होगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला स्कीम के महत्वपूर्ण दस्तावेज ?
- यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
- सबसे महत्वपूर्ण चीज इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास उसका आधार कार्ड होना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक, उजाला एलईडी लेने वक्त आपके पास विभिन्न डोक्यूमेन्ट्स का होना आवश्यक है :-
- अपफ़्रन्ट के लिए :- आपके पास सरकार के माध्यम से अधिकृत ID प्रूफ़ होना जरूरी है।
- EMI के लिए :- ईएमआई के लिए नवीन बिजली बिल की प्रतिलिपि और सरकार अधिकृत ID Proof की प्रति होना जरूरी है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला स्कीम के योग्यता :-
जैसा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला स्कीम का भोग करने के लिए आपको कुछ योग्यता मानदंडो को पूर्ण करना होता है। इस योग्यता मानदंडो की डिटेल्स निचे स्टेप बाई स्टेप दिया गया है।
- यदि आप प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला स्कीम का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको भारत का निवासी होना अनिवार्य है क्योंकि भारत का निवासी ही इस योजना के योग्य है।
- देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्ति जो विद्युत वितरण कंपनी के ग्राहक है उन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2021 के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा। वो सभी लोग इस स्कीम के योग्य है।
- उपभोक्ता को EMI पेमेन्ट ( द्वैमासिक किश्तों बिजली बिल में मासिक किस्तो ) के माध्यम से LED लेने वक्त पेमेंट करने का ऑप्शन प्रदान किया जाएगा।
- हमारे देश में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले व्यक्तियों को ही मुफ़्त LED Bulb योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
आप निचे दिए गए सरल स्टेप्स के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला स्कीम के लिए Online मोड में अप्लाई के प्रोसेस को चाहे तो पूर्ण कर सकते हैं।
- इस योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको ग्रामीण उजाला योजना के ऑफ़िसियल वेबसाइट पर जाना होता है।
- ऑफ़िसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
- इस होम पेज पर आपको आवेदन ऑनलाइन के ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको ओके करना होता है।
- इसके पश्चात आपके सामने प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला स्कीम 2021 आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
- आपको इस आवेदन पत्र में कुछ डिटेल्स का विवरण दर्ज करना होता है। जैसा कि आपको अपना नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, स्थाई एड्रेस की डिटेल, लिंग, पासपोर्ट साइज फोटो इन सभी की जानकारी दर्ज करनी होती है।
- इन सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स को दर्ज करने के पश्चात आपको दिखाई दे रहे सबमिट के बटन को ओके करना होता है।
- इस स्टेप्स को फ़ाॅलो कर आप प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना मुफ़्त LED Bulb योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैने आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला स्कीम 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दिया है। यदि आपको इससे जुड़ी कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं धन्यवाद।