प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

हमारे देश के गरीब व्यक्तियों को बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को किया गया था। इस स्कीम के तहत पार्ट लेने वाले व्यक्तियों की 55 वर्ष की आयु तक किसी वजह से मौत हो जाती है तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत उनके फ़ैमिली या फिर नाॅमिनी, को दो लाख रुपए तक का लाइफ़ इंश्योरेंस केंद्र सरकार के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है।

यह स्कीम भारत के लाइफ़ इंश्योरेंस निगम और दूसरे इंश्योरेंस कंपनियो के माध्यम से निजी इलाके एवं सामाजिक क्षेत्रों के बैंको द्वारा चलाई जा रही है। तो आइए दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2021 क्या है ?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा स्कीम 2021 केंद्र सरकार की सबसे अच्छी योजनाओं में से एक है और सरकार की बहुत अच्छी पहल भी साबित होता दिख रहा है क्योंकि इससे न सिर्फ वांचित वर्ग के और गरीब व्यक्तियों को इंश्योरेंस प्राप्त होगा बल्कि इस योजना के अंतर्गत उनके बच्चों को भी लाइफ़ में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से अच्छा खासा रकम भी प्राप्त होती है।

इस स्कीम के तहत पॉलिसी योजना प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल होना चाहिए। देश के जो इच्छुक व्यक्ति इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का भोग करना चाहते हैं तो उन्हें लाभ प्राप्त करने के लिए इस स्कीम के तहत अप्लाई करना होता है। मैच्योरिटी की बात करें तो इस पॉलिसी की मैच्योरिटी यानि कि परिपक्वता की आयु 55 वर्ष है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फ़ायदे

● प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का भोग करने के लिए व्यक्ति को इस स्कीम के अंतर्गत अप्लाई करना होता है।
● इस स्कीम का भोग देश के 18 साल से 50 साल तक के गरीब लोग कर सकते हैं।
● इस स्कीम के अंतर्गत सालाना किस्त हर एक साल कवरेज लिमीट के दौरान 31 मई पहले पेमेन्ट किया जाता है।
● प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाने के पश्चात पॉलिसी होल्डर के फ़ैमिली को इस स्कीम के अंतर्गत PMJJBY का साल दर साल नवीनीकरण किया जाता है।
● इस स्कीम के मेमबर्स को 330 रुपए वर्षीय प्रीमियम के रूप में भुगतान करना होता है।
● इस योजना के अंतर्गत दो लाख रुपए तक का लाइफ़ इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा स्कीम 2021 का मुख्य लक्ष्य

हमारे देश के जो व्यक्ति अपने फ़ैमिली को अपने मृत्यु के पश्चात भी सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के बारे में विचार करते हैं तो उनके लिए यह सबसे अच्छी योजना साबित हो सकता है। क्योंकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पॉलिसी होल्डर की मृत्यु यदि 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच में होती है तो इस स्कीम के अंतर्गत उनके परिवार को केंद्र सरकार के माध्यम से दो लाख रुपए तक का धनराशि प्रदान किया जाता है।

जिससे व्यक्ति अपना जीवन बीना किसी समस्या जैसे कि मरने के बाद परिवार को कौन देखा इससे जुड़ी सभी समस्याओं से मुक्त हो कर यापन कर सकते हैं। इस स्कीम के द्वारा भारत के निवासी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से कवर करना है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा स्कीम के दस्तावेज

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति को आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
  • आवेदन का पहचान पत्र होना जरूरी है।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता का बैंक खाता पासबुक होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास उसका पासपोर्ट साइज फोटो भी होना चाहिए।

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के योग्यता ?

● प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पॉलिसी होल्डर का बैंक में खाता होना आवश्यक है। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र सरकार के माध्यम से प्रदान किया जाने वाला रकम पॉलिसी होल्डर के बैंक खाते में ही ट्रांसफर किया जाता है।
● इस स्कीम के अंतर्गत पॉलिसी प्राप्त करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 50 साल होना चाहिए।
● देखा जाए तो सब्सक्राइबर को प्रति वर्ष 31 मई या उससे पहले ही Auto Debit के समय बैंक अकाउंट में आवश्यक बैलेंस मेन्टेन रखने की आवश्यकता होती है।
● इस ट्राम योजना के तहत पॉलिसी होल्डर को हर साल 330 रुपए के प्रीमियम का चार्ज भरना होता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा स्कीम की कुछ खास और अहम बाते :-

• प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा स्कीम प्राप्त करने के लिए आपको किसी तरह की मेडिकल चेकिन्ग कराने की जरूरत नहीं पड़ती है।
• इस स्कीम के तहत इंश्योरेंस की राशि लगभग दो लाख रुपए है।
• इस स्कीम की मैच्योरिटी की आयु ज्यादा से ज्यादा 55 वर्ष है।
• प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा स्कीम को प्रति वर्ष रिन्यू कराना होता है।
• PMJJBY का एनरोलमेन्ट प्रीरियड की बात करें तो यह एक जून से लेकर 31 मई तक है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा स्कीम में अप्लाई करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :-

दोस्तों यदि आप भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और इस योजना में अप्लाई करने का सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

● इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जनसुरक्षा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
● अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा और यही से आपको एप्लिकेशन फ़ाॅर्म डाउनलोड करना होगा।
● PMJJBY आवेदन पत्र पीडीएफ़ डाउनलोड करने के पश्चात आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान पूर्वक भरने की आवश्यकता होती है।
● सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स ध्यान पूर्वक भरने के बाद आपको उस बैंक में आवेदन पत्र जमा करना होगा जहां पर आपके सक्रिय सेविन्ग बैंक अकाउंट ओपन हुआ होगा।
● फ़िर आपको चेक करना होगा कि आपके पास प्रीमियम का पेमेन्ट करने के लिए अकाउंट में पर्याप्त पैसे हो।
● इसके पश्चात स्कीम में प्रवेश करने की एक सहमति फ़ाॅर्म और प्रीमियम रकम के Auto डेबिट सबमिट करना होता है। सहमति डोक्यूमेन्ट को ध्यान पूर्वक भरने के बाद एप्लिकेशन फ़ाॅर्म के साथ अटैच कर दे।
● तो इस प्रकार आप इस योजना में आवेदन कर आसानी से इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।