भारत में आतंकी हमलों में शहीद हुए सैनिक, पुलिस अधिकारी और तट रक्षक कर्मी के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई थी और इस योजना के माध्यम से आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ केवल वही बच्चे उठा सकते हैं, जिनकी 12वीं कक्षा में 60% अंक है।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे की प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 क्या है ? प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य ? प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के फायदे ? प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना से मिलने वाली आर्थिक राशि ? इत्यादि।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत भारत में नक्सली हमलों उन सभी शहीद सैनिक, पुलिस अधिकारी, तट रक्षक कर्मी के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए लड़कों को प्रतिमाह 2500 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी और लड़कियों को प्रतिमाह 3000 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि ?
- लड़कियों को हर महीने 3000 रुपए की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी।
- लड़कों को हर महीने 2500 रुपए की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी।
- यदि कोई छात्र 12वीं कक्षा में 75% अंको के साथ सफलता प्राप्त करता है तो उसे लगातार 10 महीनों तक 1000 रुपए की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी।
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत जो छात्र 12वीं में 85% अंको के साथ सफलता प्राप्त करता है तो उसे 25000 रुपए की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य क्या है ?
PM Scholarship Yojana का एक मात्र उद्देश्य भारत के शहीद पुलिस अधिकारी, तट रक्षक कर्मी, सैनिक, एवं जवानों के बच्चे को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए भारत सरकार के माध्यम से PM Scholarship के रूप में आर्थिक मदद प्रदान करना है। यह स्कॉलरशिप केवल 1.5 वर्ष की अवधि के लिए बच्चों को प्रदान किया जाएगा।
PM Scholarship Yojana 2021 के लिए दस्तावेज एवं पात्रता ?
● आवेदन करने वाला छात्र या छात्रा के पास भारत की नागरिकता होना चाहिए।
● इसके बाद छात्र या छात्रा की 12वीं कक्षा में 60% अंक प्राप्त होना चाहिए।
● बैंक पासबुक
● आधार कार्ड
● मोबाइल नंबर
● फोटो
● 12वीं का प्रमाण पत्र
● शाहिद सैनिक, जवान, पुलिस अधिकारी, तट रक्षक कर्मी का सर्टिफिकेट Annexure-1 की तरह
● स्वर्गीय सर्टिफिकेट
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 ? (Selection Process)
● भारत के ऐसे जवान, सैनिक, तट रक्षक कर्मी, पुलिस अधिकारी की ड्यूटी करते समय किसी प्रकार की चोट लगती है और वे विकलांग हो जाते हैं। उनके बच्चे।
● नक्सली हमलों में शहीद सैनिक, जवान एवं अन्य फोर्स के बच्चे।
● वे सभी बच्चे जिनके पिता जी को देश सेवा में वीरता पुरस्कार प्राप्त हुआ हो।
PM Scholarship Yojana 2021 के फायदे ?
● प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ केवल वही बच्चे उठा सकते हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास हो।
● इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे उठा सकते हैं। लेकिन, वे पढ़ाई में अच्छे होने चाहिए।
● प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में केवल वही बच्चे आवेदन कर सकते हैं। जो स्नातक की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं।
● PM Scholarship Yojana 2021 के तहत लड़कियों को 3000 रुपए और लड़कों को 2500 रुपए की राशि दी जाएगी।
PM Scholarship Yojana 2021 के प्रमुख बातें?
● इस योजना के तहत छात्रवृत्ति की राशि बच्चे के कोर्स के अनुसार दी जाएगी।
● भारत से बाहर पढ़ने वाले छात्र को PM Scholarship Yojana 2021 की राशि नहीं दी जाएगी।
● प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से तकरीबन 5500 छात्रवृत्ति हर साल दी जाएगी।
● अगर देखा जाए तो 2750 छात्रवृत्ति लड़कियों के लिए तय की गई है और 2750 छात्रवृत्ति लड़कों के लिए तय की गई है।
● केवल एक ही कोर्स के लिए पीएम स्कॉलरशिप योजना 2021 का लाभ उठा सकते हैं।
● प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 में आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलती होती है तो आप इस गलती को 10 दिनों के भीतर सुधार कर ले। यदि आवेदन पत्र की गलती 10 दिनों के भीतर नहीं सुधारते हैं तो आपका आवेदन पत्र रिजेक्ट हो जाएगा।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
यदि आप पीएम स्कॉलरशिप योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। जो की इस प्रकार है :-
- सबसे पहले आपको इस http://ksb.gov.in इस लिंक पर क्लिक करके केंद्रीय सैनिक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपको पेज के ऊपर register का विकल्प दिखाई देगा। अब आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद अगला पेज खुलेगा।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे :- नाम, सर्विस के प्रकार, रैंक, पता, आधार कार्ड संख्या, पिता का नाम, जन्म तिथि, सर्विस से डिस्चार्ज होने की तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, बैंक संबंधित जानकारी इत्यादि सही तरह से भरनी होगी।
- जब आप पहला फॉर्म ठीक तरह से भर लेंगे तो आपको अब दूसरा फॉर्म ठीक तरह से भरना होगा।
- जब आप दूसरा फॉर्म ठीक तरह से भर लेंगे तो आप Submit Button में क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको आवश्यक Document Upload करना होगा।
- अब आपकी आवेदन सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी और आपके द्वारा दिए गए नंबर पर मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
मैं आशा करता हूं की आपको मेरे द्वारा लिखा हुआ यह लेख खूब पसंद आया होगा और आपको प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 से संबंधित सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो गया होगा। यदि आपको PM Scholarship Yojana 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी होती है तो आप बिना सोचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।
FAQ :-
PM Scholarship Yojana 2021 क्या है ?
यह एक ऐसा योजना है जिसके माध्यम से शहीद सैनिकों के बच्चे को पढ़ने के लिए सरकार के द्वारा आर्थिक रकम प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 का हेल्पलाइन नंबर ?
यदि आपको छात्रवृत्ति योजना 2021 से संबंधित कुछ पूछताछ करना हो या आवेदन करने संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप दिए गए 011-26715250 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं और पूछताछ कर सकते हैं। आप चाहें तो दिए गए ksbwebsitehelpline@gmail.com ईमेल आईडी के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।