राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना

राजस्थान सरकार के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आए दिन विभिन्न योजनाओं को शुरू किया जाता है। राजस्थान के ऐसे ही एक योजना के बारे में आज के इस पोस्ट में हम आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जिसका शुभ नाम राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण स्कीम है। आज हम आपको राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के लक्ष्य, आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, लाभ, विशेषता, पात्रता इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

यदि आप भी राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का भोग करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो उसके लिए आपको इस स्कीम से जुड़ी सभी आवश्यक डिटेल्स हासिल होना जरूरी है, जो कि आपको इस लेख के अंत तक पूरे विस्तार से जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना क्या है ?

जैसा कि हम जानते हैं कि राजस्थान सरकार के माध्यम से राज्य में रहने वाली नारियों के सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक स्थिति में परिवर्तन लाने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी की 103 जयंती पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के माध्यम से मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण स्कीम की शुरुआत की गई है। इस स्कीम के माध्यम से अभी सिर्फ़ चार जिलों को ही शामिल किया जाएगा और इन चार जिलो में डूँगरपुर, प्रतापगढ, बांसवाड़ा और उदयपूर शामिल है।

Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana को महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालन किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत राजस्थान सरकार के माध्यम से गर्भवती नारियों को 6 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद मुहैया कराई जा रही है। आम तौर पर ये 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद इच्छुक लाभार्थी को 5 किस्तों में प्रदान किया जाएगा।

राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत कितना पैसा दिया जाएगा ?

हमें कुछ रिसर्च के मुताबिक, यह मालूम हुआ है कि मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अंतर्गत इच्छुक महिलाओं को आर्थिक मदद के रूप में जो राशि प्राप्त होने वाली है वो उन्हें पांच किस्तो में प्रदान किया जाएगा। आपको कितने चरणों में आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-

  1. पहला चरण :- स्कीम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को पहले चरण में जांच और पंजीकरण कराने पर एक हजार रुपए की धनराशि आर्थिक मदद के रूप में प्रदान किया जाएगा।
  2. दूसरा चरण :- स्कीम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को दूसरा चरण में प्रसव के पहले जाँच होने पर फ़िर उन्हें एक हजार रुपए की सहायता की जाती है।
  3. तीसरे चरण : आवेदन करने वाली महिला को संस्थागत प्रसाव होने पर फ़िर एक हजार रुपए की धनराशि प्रदान किया जाता है।
  4. चौथे चरण : जब गर्भवती महिलाओं के बच्चे का जन्म हो जाता है और 105 दिन तक सभी महत्वपूर्ण नियमित टिके लग जाते हैं तथा बालक के जन्म का रजिस्ट्रेशन होने की परिस्थिति में सरकार द्वारा चौथे किस्त में दो हजार रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है।
  5. पांचवें चरण : लास्ट चरण में बालक के जन्म के तीन महिने के अंदर फ़ैमली नियोजन की सुविधा अपनाने पर एक हजार रुपए तक की पांचवी किस्त प्रदान किया जाता है।

मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण स्कीम के मुख्य लक्ष्य क्या है ?

राज्य की सभी गर्भवती महिलाओं को सशक्तिकरण प्रदान करना ही मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण स्कीम का मुख्य लक्ष्य माना जाता है। Indira Gandhi Maternity Nutrition Scheme के अंतर्गत राज्य के गर्भवती महिलाओं को पूरे 6 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है।

इस स्कीम से प्राप्त होने वाली धनराशि से गर्भवती महिलाए अपने बालक का पालन पोषण बेहतर ढंग से कर सकती है। मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण स्कीम का मुख्य लक्ष्य कुपोषित जैसी समस्या में कमी लाना भी है। यदि आप भी इस मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण स्कीम में अप्लाई करना चाहती है तो इस स्कीम में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण स्कीम के अंतर्गत प्राप्त होने वाली लाभ और कुछ विशेषताए कुछ इस प्रकार है :-

  • पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी की 103 जयंती पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के माध्यम से मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण स्कीम की शुरुआत की गई है।
  • राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण स्कीम की शुरुआत राज्य सरकार के माध्यम से गर्भवती नारियों को आर्थिक मदद मुहैया कराने हेतु किया गया है।
  • इस स्कीम जे जरिए जो भी महिला दूसरी बार गर्भवती होंगी उन्हें राज्य सरकार के माध्यम से 6 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकता है।
  • गर्भवती महिलाओं को इस स्कीम के अंतर्गत 5 किस्तों में धनराशि प्रदान किया जाएगा।
  • देखा जाए तो राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण स्कीम को पूरे राज्य में जारी किया जाएगा।
  • इस स्कीम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को सशक्तिकरण प्रदान किया जाएगा।

राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण स्कीम 2021 के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स :-

यदि आप भी राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण स्कीम 2021 में ऑनलाइन अप्लाई करना चाहती है, तो उसके लिए आपके पास निचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण डोक्यूमेन्ट का होना अनिवार्य होता है :-

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक संबंधित जानकारी
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • मोबाइल फोन नंबर
  • चार पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ़

इस स्कीम के योग्यता कुछ इस प्रकार है :-

  • इस स्कीम में अप्लाई करने वाली महिला होनी चाहिए तभी वे इस स्कीम के योग्य है।
  • इस स्कीम का लाभ कोई राजस्थान की गर्भवती महिला ही उठा सकती है।
  • आवेदन करने वाली महिला BPL श्रेणी की ही होनी चाहिए।

राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत आवेदन प्रोसेस ?

अगर आप इस स्कीम के योग्य है और इस स्कीम में अप्लाई करने के बारे में सोच रही है तो उसके लिए आपको तनिक प्रतीक्षा करना होता है। क्योंकि देखा जाए तो सिर्फ राजस्थान सरकार के माध्यम से राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण स्कीम का एलान ही किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण स्कीम के तहत अप्लाई करने का प्रोसेस सरकार के माध्यम से जल्द ही जारी किया जाएगा। जैसे ही हमे राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अप्लाई करने के प्रोसेस के बारे में पता चलेगा हम आपको अवश्य जानकारी साझा करेंगे।

Official link – https://wcd.rajasthan.gov.in/content/wcd-cms/hi/wcd-home-page.html