क्या आप घर बैठे राजस्थान सरकार के माध्यम से लॉन्च की गई योजना या चलाई जा रही योजनाओं की डिटेल्स जानना चाहते हैं ? यदि हां तो आप Rajasthan Jan Suchna Portal का फायदा उठा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, Mukhyamantri Ashok Gehlot जी के माध्यम से प्रदेश के लोगों को योजनाओं से जुड़ी जानकारी घर बैठे प्रदान करने के लिए राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2021 का आरंभ किया गया है।
ताकि, आने वाली योजना, वर्तमान में चलाई जा रही योजना इत्यादि की डिटेल्स प्रदेश के लोगों को सीधे प्रदान किया जा सके। तो आइए इस आर्टिकल में जानते है की Rajasthan Jan Suchna Portal 2021 क्या है ? राजस्थान जन सूचना पोर्टल में आवेदन कैसे करें और प्रक्रिया क्या है ? Rajasthan Jan Suchna Portal के उद्देश्य क्या है ? राजस्थान जन सूचना पोर्टल के फायदे क्या-क्या है ?
Rajasthan Jan Suchna Portal क्या है?
आप Rajasthan Jan Suchna Portal के जरिए 75 डिपार्टमेंट की तकरीबन 184 योजना एवं सर्विसेज की डिटेल्स जान सकते हैं। राज्य में चलाई जा रही योजनाओं की डिटेल्स Jan Suchna Portal पर सरकार के जरिए प्रदान की जाएगी। ऐसे में राजस्थान के निवासियों को योजना की जानकारी घर पर ही मिल जाएगी। 13 सितंबर 2019 को राजस्थान जन सूचना पोर्टल को आरंभ किया गया था।
राजस्थान जन सूचना पोर्टल के फायदे क्या-क्या है?
इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के निवासियों को योजना की जानकारी के अलावा कई फायदे प्रदान किए जाएंगे। आइए जानते हैं राजस्थान जन सूचना पोर्टल के फायदे क्या-क्या है ?
- राजस्थान के लोग हर तरह के स्कीम्स से जुड़ी सूची एवं डिटेल्स घर से ही देख सकते हैं।
- अब राजस्थान के आम जनता को सरकारी योजना की डिटेल्स लेने के लिए न कैफे जाने की जरूरत है, न ही ब्लॉक, न ही ऑफिसर के पास, अब आम जनता घर पर रहकर ही मोबाइल से डिटेल्स जान सकते हैं।
- Rajasthan Jan Suchna Portal का फायदा सिर्फ और सिर्फ राजस्थान के लोग उठा सकते हैं।
- Jan Suchna Portal एक ऐसा पोर्टल है, जहां, Sarkari Scheme की पूरी डिटेल्स एक जगह मिल जाएगी।
Rajasthan Jan Suchna Portal के उद्देश्य क्या है ?
पहले के समय में राजस्थान सरकार के जरिए किसी तरह की योजना लॉन्च की जाती थी तो उसकी पूरी डिटेल्स राजस्थान के जनता को सीधे नहीं मिल पाता था। जिसके कारण कई लोग Sarkari Scheme का फायदा नहीं उठा पाते थे। हालांकि, कई लोगों को Schemes की जानकारी प्राप्त करने के लिए घर से दूर जाना पड़ता था और काफी परेशानी होती थी।
राजस्थान राज्य सरकार जनता की परेशानी को समझते हुए Rajasthan Jan Suchna Portal को आरंभ करने की घोषणा की ताकि, राज्य के सभी लोग सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकें और घर बैठे ही Schemes की डिटेल्स प्राप्त कर सकें। राजस्थान जन सूचना पोर्टल का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को हर Sarkari Scheme से जुड़ी डिटेल्स प्रदान करना और लोगों को आत्मनिर्भर की ओर एक कदम बढ़ाना है।
राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर कौन कौन सी योजना के बारे में डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं ?
अब आप सोच रहे होंगे की राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर कौन कौन सी योजना के बारे में डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं ? तो मैं आपको नीचे कुछ योजनाओं की सूची दे रहा हूं, जिसे ध्यान से देखने की आवश्यकता है।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- यूपी लेबर कार्ड
- संसद से जुड़ी कार्य
- शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी जानकारी
- राजस्व विभाग से जुड़ी जानकारी
- जमाबंदी की छायाप्रति
- राजस्थान पुलिस विभाग
- स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी जानकारी
- सहकारिता डिपार्टमेंट
- ऊर्जा विभाग से जुड़ी जानकारी
- पंचायती एवं ग्रामीण विकास से संबंधित डिटेल्स
- खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़ी डिटेल्स
- ई मित्र
- पशुपालन से संबंधित डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
- गौशाला से संबंधित डिटेल्स
राजस्थान जन सूचना पोर्टल में आवेदन कैसे करें और प्रक्रिया क्या है ?
यदि कोई नागरिक राजस्थान जन सूचना पोर्टल में आवेदन करना चाहते हैं तो वे आसानी से आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं। नीचे जन सूचना पोर्टल की आवेदन प्रक्रिया दी गई है।
- इस https://jansoochna.rajasthan.gov.in लिंक पर क्लिक करें और राजस्थान जन सूचना पोर्टल के आधिकारिक साइट पर जाएं।
- अब आपको Services एवं Schemes का विकल्प मिलेगा।
- अब आपको यह तय करना है की आप कौन सी स्कीम या सर्विस की डिटेल्स प्राप्त करना चाहते हैं। उस स्कीम या सर्विस का चुनाव करें।
- इसके बाद Application Form खुल जाएगा।
- अब आपको आवेदन पत्र (Application Form) में कुछ डिटेल्स भरने होंगें।
- इसके बाद महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को अपलोड के सेक्शन में अपलोड करना होगा।
- अपलोड करते ही सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। जिसके बाद Rajasthan Jan Suchna Portal पर अप्लाई करने की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
सरकारी योजनाओं से जुड़ी डिटेल्स प्राप्त कैसे करें?
- पहले https://jansoochna.rajasthan.gov.in लिंक पर क्लिक करके राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर जाएं।
- इसके बाद आपको Scheme Details का विकल्प नजर आएगा। Scheme Details के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने सरकारी योजनाओं की पूरी सूची दिखाई देने लगेगी।
- इसके बाद आप अपने मन मुताबिक योजनाओं के बारे डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
सरकारी योजनाओं से जुड़ी पात्रता कैसे देख सकते हैं ?
- https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ लिंक पर क्लिक करें और राजस्थान जन सूचना पोर्टल के साइट पर विजिट करें।
- अब आपके सामने Scheme Eligibility का ऑप्शन दिखाई देगा। Scheme Eligibility के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद Scheme List खुल जाएगी।
- आप Scheme List में पात्रता से जुड़ी पूरी डिटेल्स देख सकते हैं।
संपर्क कैसे करें ?
मैं इस लेख में Rajasthan Jan Suchna Portal 2021 की पूरी डिटेल्स दे दिया हूं। ताकि, आप किसी भी Sarkari Scheme की डिटेल्स एवं लाभ से वंचित न रह सके। यदि आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल के बारे में कुछ जानकारी पूछना हैं तो आप इस 18001806127 नंबर पर पूछ सकते हैं या jansoochna@rajasthan.gov.in ईमेल पर पूछ सकते हैं।