दोस्तों, जैसा कि हम जानते हैं कि आज के समय में भी हमारे देश के किसानों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है और किसानों की आर्थिक परिस्थिति को ठिक करने के लिए भी सरकार के माध्यम से आए दिन किसी न किसी योजनाओं को शुरू किया जाता रहा है।
किसानों के इनकम में वृद्धि लाने के लिए राज्य सरकार के माध्यम से बहुत सारे योजनाओं को शुरू किया गया है। वैसे राजस्थान की बात करें तो इस राज्य में भी किसानों की आय में वृद्धि लाने के लिए विभिन्न योजनाओं को चलाया जा रहा है।
इन्ही योजनाओं में शामिल है मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना। आज हम आपको अपने लेख के द्वारा मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की जानकारी ?
Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana की शुरुआत 9 जून 2021 को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के माध्यम से किया गया है। इस स्कीम के तहत राज्य के सारे योग्य किसानों को विद्युत् वितरण निगम के माध्यम से द्विमासिक बिलिंग प्रबंध के आधार पर बिजली बिल लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के जरिए राज्य के किसानों को बिजली बिल पर हर महिने एक हजार रुपए अथवा 12 हजार रुपए हर साल अनुदान प्राप्त होगा। अब देखा जाए तो सरकार के दावो के मुताबिक, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के शुरू होने के पश्चात मध्यम एवं छोटे वर्ग के अन्नदाताओं के लिए कृषि बिजली लगभग फ़्री हो जाएगा।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का मुख्य लक्ष्य क्या है ?
किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करना ही मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम का मुख्य उद्देश्य है। इस स्कीम के अंतर्गत 1450 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। राजस्थान सरकार के मुताबिक, किसानों को एक हजार रुपए बिजली बिल होने पर भी एक रुपए का भी भुगतान नहीं करना होता है।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के अंतर्गत किसानों को बिजली बिल भरने में मदद प्रदान किया जाएगा। इस स्कीम के तहत किसानों को बिजली बिल का सेविंग करने के लिए भी प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के फायदे क्या है और विषेताए ?
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम का लाभ राजस्थान के सभी किसानों को मई 2021 से प्रदान किया जाएगा।
- इस स्कीम के अंतर्गत राज्य के इच्छुक किसानों को बिजली के बीच को बचाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
- इस स्कीम का लाभ किसान के माध्यम से सिर्फ़ तभी प्राप्त किया जाएगा जब किसान के विद्युत् वितरण निगम में एक भी रुपए बकाया नहीं होगा।
- राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के माध्यम से 9 जून 2021 को मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की शुरुआत की गई है।
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत राज्य के सारे योग्य किसानों को विद्युत् वितरण निगम के माध्यम से द्विमासिक बिलिंग प्रबंध के आधार पर बिजली बिल लागू किया जाएगा।
- इस स्कीम के अंतर्गत 1450 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।
- यदि इच्छुक किसान इस स्कीम का भोग करना चाहते हैं, तो उसके लिए उनके आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी होता है।
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के जरिए राज्य के इच्छुक किसानों को अनुदान प्रदान किया जाता है। जिससे उन्हें बिजली बिल का भुगतान करने में सहायता प्राप्त होती है।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स ?
जैसा कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2021 के तहत अगर राज्य के कोई भी इच्छुक किसान का विद्युत् वितरण निगम में किसी भी प्रकार का बिजली का बिल बचा हुआ है यानि कि उन्होने बिजली का बिल भुगतान नहीं किया है, तो ऐसे स्तिथि में उन्हें इस स्कीम का लाभ प्राप्त नहीं होगा। लेकिन वही पर अगर उपभोक्ता किसान अपने बकाया बिजली के बिल का पेमेन्ट कर देते हैं, तो ऐसी स्तिथि में उन्हें आगामी बिजली के बिल में अनुदान मिल जाएगा।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम में अप्लाई करने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
यदि आप भी मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम में आवेदन करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो उसके लिए आपको निचे दिए गए सभी आवश्यक डोक्यूमेट्स की आवश्यकता होती है।
- इस सकीम में अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
- आवेदक का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- आवेदक जहां पर रहता है उसका प्रमाण पत्र आवश्यक होता है।
- आवेदक के पास उसके बैंक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले इच्छुक किसानों के पास उसका राशन कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक का फ़ोन नंबर होना जरूरी है।
- सबसे महत्वपूर्ण इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए उनके पास पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम 2021 के योग्यता ?
- सबसे पहले तो जो भी राजस्थान के स्थाई निवासी है केवल वही मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।
- जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का भोग करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
- आम तौर पर देखा जाए तो सिर्फ़ राज्य के किसानों को ही इस स्कीम का लाभ प्राप्त होगा।
- इस बेहतरीन स्कीम का लाभ केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी उठाना चाहेंगे तो नही उठा पाएंगे क्योंकि वे इस स्कीम के पात्र नहीं है।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम केतहत 2021 में अप्लाई कैसे करें ?
- यदि आप भी इस स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं और इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी विद्युत् ऑफ़िस में जाना होता है।
- फिर आपको इस विभाग से स्कीम में अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मांगने की आवश्यकता पड़ती है।
- जिसके पश्चात उस एप्लिकेशन फ़ोर्म में आपसे कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स की मांग की जाएगी, आपको सभी डिटेल्स ध्यान पूर्वक दर्ज करना होता है जैसे कि आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एड्रेस इत्यादि।
- उसके पश्चात आपको सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को एप्लिकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना पड़ता है।
- फ़िर सब जानकारी को चेक कर के आप एप्लिकेशन फ़ोर्म को विद्युत् वितरण विभाग में जमा कर सकते हैं।
- इस तरह इन स्टेप्स को आप फ़ोलो कर इस स्कीम में अप्लाई कर इसका भोग कर सकते हैं।