प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन को शुरू किया गया था। भारत में होने वाले सभी जरूरी अभियानो में से एक स्वच्छ भारत अभियान है। साफ़ सफ़ाई को बढ़ावा देने और साफ़ सफ़ाई को मद्दे नजर रखते हुए इसमें और तेजी लाने के लिए ही केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई है।

गौर किया जाए तो स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत तो हुआ था लेकिन इस अभियान में लोगों का इतना सपोर्ट मिला कि ये स्वच्छ भारत मिशन में तब्दील हो गया। तो दोस्तों, आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है, इसलिए कही न जाए इस लेख के साथ आखिर तक बने रहें।

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान क्या है ?

देश के उन सभी गरीब लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा मुफ़्त शौचालय स्कीम भी चलाया गया है। जिसके तहत उन सभी गरीब लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है।

जिसकी वजह से वे शौचालय का भी निर्माण नहीं करवा पाते हैं। इसी सब समस्या को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सभी परिवारो के लिए शौचालय निर्माण कराने की सुविधा उपलब्ध करवाया गया है।

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत व शहरी क्षेत्रों में साफ़-सफ़ाई को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त शौचालय निर्माण किया जा रहा है। देखा जाए तो ग्रामीण इलाकों में शौचालय का निर्माण करवाने हेतु सरकार के माध्यम से लोगों को 12 हजार रुपए की धनराशि प्रदान किया जा रहा है। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए इस प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर को किया गया था।

स्वच्छ भारत अभियान का महत्व क्या है ?

जानकारी के अनुसार, स्वच्छ भारत अभियान में सरकार और हम सब आम आदमी बहुत हद तक कामयाब भी हुए हैं। जैसा कि हम सब बहुत पहले की कहावत हमेशा ध्यान में रखते है कि स्वच्छता भगवान की तरफ़ अगला कदम है अर्थात् हम भारत के निवासी यदि पूरे मन से स्वच्छ भारत अभियान का पालन करें तो आने वाले वक्त में इस अभियान से हमारे भारत के हर देश स्वच्छ यानि कि साफ़ सुथरा दिखाई देगा और हमारी संस्कृति के मुताबिक जहाँ साफ़-सफ़ाई होती है वही भगवान का वास होता है।

एक सच्चे भारतीय निवासी होने के कारण हमारा ये कर्तव्य बनता है कि हम न गंदगी को फ़ैलाए और ना ही किसी को फ़ैलाने दे। जिस दिन देश के हर नागरिक अपने घर की तरह देश को भी साफ़ सुथरा रखेंगे तो उस दिन हम सब ये गर्व से कह सकते हैं कि हम भारत के निवासी है।

देखा जाए तो जब हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब झाड़ू उठाकर देश की सफ़ाई कर सकते हैं तो हम आम आदमी क्यों नहीं सकते है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान में 9 व्यक्तियों को बुलाया और उन 9 व्यक्तियों को आगे 9 व्यक्तियों को इस अभियान से जुड़ने के लिए कहा गया।

स्वच्छ भारत मिशन 2021 के लक्ष्य ?

रिपोर्ट के अनुसार, आज के समय में भी हमारे देश के ग्रामीण इलाकों में बहुत सारे ऐसे परिवार रहते है जिनके घरों में अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। कुछ लोग तो ऐसे है जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है।

जिसकी वजह से वे शौचालय का निर्माण नहीं करवा पाते हैं। इन्ही परेशानियों को मद्दे नजर रखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत किया है। स्वच्छ भारत मिशन 2021 के तहत भारत सरकार ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिको को घर में फ़्री में शौचालय का निर्माण करवा रहे हैं।

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना के द्वारा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले व्यक्तियों के जीवन स्तर को बदलने और ग्रामीण इलाकों में स्थायी साफ़ सुथरा को बढ़ावा देना। केंद्र सरकार के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब व्यक्तियों के घर में फ़्री में toilet बनवाने में मदद प्रदान करना ही प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य है।

स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य लक्ष्य शिक्षा द्वारा समुदायो और पंचायत संस्थानो को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक करना और स्वच्छ के फ़ायदे और स्वच्छ के हानी के बारे में सभी को जानकारी देना है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण शौचालय की लिस्ट कैसे चेक करें ?

यदि आप भी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण शौचालय की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आप चाहें तो ऑनलाइन के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान की ऑफ़िसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको स्वच्छ भारत मिशन टार्गेट Vs Achievement On the Basis of Detail Entered पर ओके करना होता है।
  • उसके पश्चात आपको select district, select state और block का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण शौचालय लिस्ट आ जाता है।

मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको इस लेख से कुछ ज्ञान अवश्य मिला होगा। यदि हर कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश को स्वच्छ बनाए रखने में मदद करता है तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान सफल साबित होगी।

यही वजह है की आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिए प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान 2021 से संबंधित सभी जानकारी प्रदान किए हैं। ताकि, आप इस अभियान को आगे बढ़ाएं और भारत को स्वच्छ बनाए रखने में सरकार की सहायता करें।

FAQ :-


प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान क्या है ?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत भारत को स्वच्छ बनाए रखने के लिए किया गया था।

Official website link – https://sbm.gov.in/sbmReport/home.aspx