हमारे देश के किसानों का विकास करने के लिए आए दिन सरकार के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को शुरू किया जाता है। आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से किसान का विकास करने के उद्देश्य से शुरू किए जाने वाले उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के माध्यम से किया गया है। यूपी एकमुश्त समाधान स्कीम के द्वारा किसानों को लोन का भुगतान करने पर सरकार के माध्यम से इन्टरेस्ट रेट में तनिक छुट दिया जाता है।
इस छूट की सहायता से प्रदेश के किसान खुद के लिए लोन की भरपाई आसानी से कर सकते हैं। यदि आप भी इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस पोस्ट को अंतिम चरण तक पढ़ने की जरूरत होगी।
क्योंकि इस पोस्ट में मैने आपको उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान स्कीम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दिया है जैसे कि इसका लाभ, विशेषता, आवश्यक दस्तावेज, यहां तक की आपको आवेदन तक की पूरी प्रक्रिया भी प्राप्त हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2021 क्या है ?
जैसा कि आप जानते होंगे कि हमारे देश के किसानों के ऊपर कितना लोड होता है यदि वे लोन लेकर खेती का काम करते हैं और उन्हें खेती से उतना प्रोफ़िट नहीं होता तो वे परेशान हो जाते हैं कि वे अपना लोन कैसे चुकता करे। इसी परेशानी को दूर करने के मकसद से उत्तर प्रदेश के एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के माध्यम से किया गया है।
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान स्कीम 2021 के द्वारा अगर प्रदेश के किसान लोन की पूरी रकम एक बार में चुकता करते हैं तो उन्हें सरकार के माध्यम से 35 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक छूट की सहायता मुहैया कराई जाएगी। इस स्कीम का लाभ प्रदेश के तकरिबन 2.63 लाख से भी अधिक किसानों को प्रदान किया जाएगा। सरकार के माध्यम से उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान स्कीम को तीन श्रेणियो में बाँटा गया है।
अगर आप भी उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान स्कीम 2021 का भोग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस योजना के ऑफ़िसियल वेबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने से आपका वक्त भी बचेगा और पैसे भी। आप चाहें तो उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना में ऑफ़लाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2021 के योग्यता :-
- उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के पात्र केवल किसान होंगे। यानि कि इस योजना का लाभ सिर्फ किसानों को प्राप्त हो सकता है।
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2021 के लक्ष्य ?
इस योजना को प्रदेश के किसानों के लिए शुरू किया गया है। किसानों को लोन की भुगतान के लिए प्रोत्साहित करना ही उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना का मुख्य लक्ष्य है। इस योजना का उद्देश्य बैंको की NPA रेट को कम करना भी है।
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2021 के द्वारा वह सभी किसान जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से अपने लोन का भुगतान वक्त पर नहीं कर पाते थे, इस योजना के शुरू होने से वे अपने लोन की भरपाई वक्त पर कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना के द्वारा अगर किसान अपने लोन की एकमुश्त भरपाई करते है तो उन्हें इन्टरेस्ट रेट में 35 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक की छूट मुहैया कराई जाएगी। इस योजना के शुरू होने से किसान अपना लोन समय पर चुकता कर सकते हैं। यूपी एकमुश्त समाधान स्कीम के अंतर्गत किसान की आर्थिक स्थिति को ठिक किया जा सकता है तथा किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान स्कीम 2021 के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स :-
यदि आप भी उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान स्कीम का भोग करना चाहते हैं और इस स्कीम में अप्लाई करने का सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको विभिन्न डॉक्यूमेंट्स का प्रबंध करना होगा। जो कि इस प्रकार हैं :-निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आवेदक का पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जमीन के कागजात
- मोबाइल नं
- आधार कार्ड
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान स्कीम 2021 में ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें ?
- उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना में ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम अपने नजदीकी यूपी सरकारी ग्राम विकास बैंक के शाखा में जाना होगा।
- वहां जाने के पश्चात आपको एप्लिकेशन फ़ोर्म लेना होता है।
- जब आप एप्लिकेशन फ़ोर्म लेंगे तब आपको 200 रुपए का चार्ज भरना होगा।
- आपको एप्लिकेशन फ़ोर्म में कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स पूछे जाएंगे। आपको उन सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होता है।
- इसके पश्चात आपको एप्लिकेशन फ़ोर्म से सभी आवश्यक डोक्यूमेन्ट्स को अटैच करना होता है।
- आपको एप्लिकेशन फ़ोर्म में किसान के फ़ोटो के साथ ही साथ ग्राम प्रधान और पत्रावली तैयार करने वाले व्यक्ति का भी साइन करवाना होता हैं।
- आपको ऑफ़लाइन आवेदन करने में विभिन्न सारे शुल्क का भुगतान करना होता है।
- सभी पैसे भुगतान करने के पश्चात आपको एप्लिकेशन फ़ोर्म को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम बैंक की शाखा में सबमिट करना होता है।
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान स्कीम 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
अगर आप भी उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान स्कीम 2021 के लाभ प्राप्त करने का सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गए सभी चरणों का पालन करना होगा।
- उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले स्कीम की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- आपको इस होम पेज पर उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान स्कीम का विकल्प नजर आएगा।
- आपको इस होम पेज पर दिख रहे विकल्प पर ओके करना होता है।
- जैसे ही आप इस विकल्प पर ओके करेंगे वैसे ही आपके सामने पंजीकरण फ़ोर्म ओपन हो जाएगा।
- इस पंजीकरण फ़ोर्म में आपसे कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस इत्यादि डिटेल्स दर्ज करना होता है।
- सभी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक दर्ज करने के पश्चात आपको सभी आवश्यक डोक्यूमेन्ट्स को अटैच करना होता है।
- ये सब प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर ओके करना होता है।
- इस तरह आप चरणों का पालन कर उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।