उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन

उत्तर प्रदेश में युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के माध्यम से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021 की शुरुआत की गई है। इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवतियां और युवाओं को प्रशिक्षण देकर बेहतर रोजगार के विकल्प प्रदान करना है। ताकि, बेरोजगारी से जूझ रहे युवतियां और युवक अच्छे से प्रशिक्षण लेकर मन मुताबिक नौकरी प्राप्त सकें।

यदि आप भी उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख के साथ आखिरी तक बने रहें। क्योंकि, हम आपको इस लेख के द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के उद्देश्य क्या है, यूपी कौशल विकास मिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया, इत्यादि से जुड़ी आवश्यक जानकारी देंगे।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021 के उद्देश्य क्या है ?

उत्तर प्रदेश राज्य में काफी संख्या में पढ़े-लिखे युवतियां और युवक हैं जो की शिक्षित होते हुए भी बेरोजगार है। उन्हे प्रशिक्षण करके अच्छी नौकरी प्रदान करना ही कौशल विकास मिशन 2021 का उद्देश्य है। इसी उद्देश्य के साथ यूपी सरकार के द्वारा कौशल विकास मिशन 2021 का शुभारंभ किया गया है। इसके अलावा यूपी राज्य के बेरोजगार युवा को प्रशिक्षण देकर अच्छी नौकरी प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाना है।

UPSDM 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता ?

  • यदि आप UPSDM 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 साल से लेकर 35 साल तक होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश राज्य का रहने वाला चाहिए।
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड (यदि आपके पास हो तो)
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • बेरोजगार भत्ता रजिस्ट्रेशन नंबर
  • श्रमिक रजिस्ट्रेशन नंबर

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021 के लिए विशेषताएं क्या-क्या है ?

  • यूपी कौशल विकास मिशन 2021 के तहत राज्य के बेरोजगार युवक और युवतियां को मन मुताबिक प्रशिक्षण का विकल्प चयन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • यूपी राज्य के बेरोजगार युवा को अच्छी और मन मुताबिक नौकरी प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से लगभग 34 क्षेत्र के 283 विषयों के तहत युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो 283 विषय में फैशन डिजाइन, मोटर गाड़ी इत्यादि का प्रशिक्षित दिया जाएगा।
  • इसके अलावा युवाओं को कंप्यूटर की जानकारी भी प्रदान की जाएगी और साथ ही में अंग्रेजी की पढ़ाई कराई जाएगी।

UPSDM क्या है ?

UPSDM के माध्यम से यूपी राज्य के युवाओं और युवतियों को फैशन डिजाइन, मोटर गाड़ी इत्यादि जैसे विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा। Uttar Pradesh Skill Development Mission 2021 के तहत कुल 283 विषयों पर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। युवा अपनी इच्छा अनुसार विषय का चयन करके प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्ष 2022 तक तकरीबन 50 करोड़ बेरोजगार युवाओं और युवतियों को अच्छी नौकरी प्रदान करना है।

UPSDM 2021 आवेदन फॉर्म ?

यदि आप बेरोजगार युवा या युवती हैं और आप उत्तर प्रदेश राज्य में रहते हैं तो आप यूपी कौशल विकास मिशन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कुछ दस्तावेज और पात्रता रखी गई है। जिसके आपको पूरा करना होगा। अगर आप पात्रता को पूरी करते हैं तो आप Uttar Pradesh Skill Development Mission 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021 की आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

यूपी के जितने भी बेरोजगार युवा और युवतियां हैं और वह उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021 के तहत आवेदन करने की सोच रहे हैं तो वह मेरे द्वारा नीचे बताए गए तरीकों को अपनाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

● सबसे पहले आपको https://upsdm.gov.in लिंक पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021 के आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना होगा।
● अब आपके मोबाइल या लैपटॉप पर Website का Home Page open हो जाएगा। इसमें आपको Registration Button का विकल्प मिलेगा।
● इसके बाद Registration Button पर क्लिक कर दें।
● अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
● आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी Details जैसे:- आवेदन करने वाले का नाम, आवेदन करने वाले का एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि बिना गलती किए सही से भरना होगा।
● जब आप आवेदन फॉर्म पूरी तरह भर लेंगे, तो एक बार आवेदन फॉर्म को चेक अवश्य कर लें। ताकि, आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती न हो।
● अब आपको ऊपर दिए गए दस्तावेज में आवेदनकर्ता का फोटो और आवेदनकर्ता का आधार कार्ड अपलोड करना होगा।
● इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
● अब आपके पंजीकृत फोन नंबर पर पासवर्ड और आईडी प्रदान कर दिया जाएगा।
● इसके बाद आप Login करें। आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021 के उद्देश्य क्या है, यूपी कौशल विकास मिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज, यूपी कौशल विकास मिशन 2021 के लिए पात्रता, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया, इत्यादि से संबंधित सभी Details प्रदान कर दिया हूं। यदि आपको Uttar Pradesh Skill Development Mission 2021 से संबंधित कुछ और सवाल या प्रश्न पूछना है तो आप बेझिझक पूछ सकते हैं।

Uttar Pradesh Skill Development Mission 2021 क्या है ?

दोस्तों, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021 को ही अंग्रेजी शब्दों में Uttar Pradesh Skill Development Mission 2021 कहा जाता है। इस मिशन के जरिए 50 करोड़ बेरोजगार युवाओं को अच्छा नौकरी प्रदान किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021 के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि आप UP Kaushal Vikas Mission 2021 में ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो आप लेख के ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। इससे आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी।